हमास के बड़े रॉकेट हमले की योजना को इजराइल ने किया विफल

0
  • गाजा में कई ठिकानों पर किए हवाई हमले

हमास के एक बड़े रॉकेट हमले की योजना को सोमवार की सुबह इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने नाकाम करने का दावा किया है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अपने एक बयान में कहा, ‘इजरायल पर हमास ने हमला करने की तैयारी कर रखी थी, उसकी इस मंशा को भांपते हुुए, इस खतरे को तत्काल प्रभाव से विफल कर दिया गयां’ इजरायली रक्षा बलों के अनुसार, इसके चलते आज यनि सोमवार की सुबह 6:30 बजे से पहले, गाजा में कई रॉकेट लॉन्चर और सुरंगों को लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया, इसी दौरान हमास ने रॉकेट फायर शुरू करने की योजना बनाई थी।

इसी समय 6:30 बजे हमास सुफा क्षेत्र में केवल चार रॉकेट ही लॉन्च कर सका जिनमें से तीन को इंटर्सेप्ट (Intercepted) कर लिया गया जबकि चौथा एक खुली जगह पर गिरा इसके अलावा, IDF ने केंद्रीय गाजा में रात भर हमास की साइटों पर हमले किए, जिन्हें उन्होंने नेटजारिम कॉरिडोर क्षेत्र में इजराइली बलों के लिए खतरा बताया। इससे पहले रविवार को, IDF ने चेतावनी दी थी कि हमास 7 अक्टूबर के नरसंहार की पहली बरसी पर रॉकेट फायर और अन्य हमलों को अंजाम देने का कोशिश कर सकता है और इसके मुताबिक गाजा और सीमा पर बलों को मजबूत करने की बात कही थी।

ईरान इधर इजराइल के हमले का जवाब देने तैयारी करता रह गया, उधर सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी ही हो गया गायब

इसके अतिरिक्त, IDF की ओर से नेटजारिम कॉरिडोर क्षेत्र में की गई कार्रवाई इजराइली बलों की सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ गाजा में हमास की एक्टिविटी को कमजोर करने के लिए की गई।

US sanctions on China: अमेरिका ने चीन पर लगाया प्रतिबंध

IDF की ओर से हमास द्वारा 7 अक्टूबर के नरसंहार की पहली बरसी पर रॉकेट फायर और अन्य हमलों को अंजाम देने की चेतावनी के मद्देनजर, इजराइल ने गाजा और सीमा पर अपने बलों को मजबूत किया है। IDF का कहना है कि वे किसी भी संभावित खतरे का सामना करने के लिए तैयार हैं और किसी भी हमले के खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया देने के लिए प्रतिबद्ध हैं

web of ‘Terror Tunnel’: दक्षिणी लेबनान में मिली लगभग 80 फीट गहरी दर्जनों सुरंगें, इस्राइल को दे रही टेंशन

ज्ञात हो कि इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) ने पिछले 7 अक्टूबर को घृणित व बर्बर हमला किया था, जिसे आज पूरा एक साल हो गया है। हमास के इस हमले में लहुलुहान हुए इजरायल की तरफ से हमास पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। जिससे गाजा पट्टी में इजरायली सेना के ऑपरेशन में अनेक लोगों मौत हो चुकी हे और लाखों नागरिक विस्थापित हो गए हैं।

इजराइल का ईरान पर जवाबी हमला, कभी भी- ये केंद्र बन सकते हैं निशाना

वहीं हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से 4 अक्टूबर 2024 तक करीब 41,802 लोग मारे गए हैं। दोनों पक्षों के बीच शांति और समझौते के लिए कई ग्लोबल कोशिशें की गईं, जो कामयाब नहीं हो सकीं। इन्हीं सब के चलते मौजूदा वक्त में भी मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *