ईरान इधर इजराइल के हमले का जवाब देने तैयारी करता रह गया, उधर सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी ही हो गया गायब

0

मीडिल इस्ट में जहां एक तरफ भयानक युद्ध के बादल मंडराने शुरु हो गए। वहीं ईरान के मिसाइल हमलों के बाद से ईरान और इजरायल के बीच का तनाव अब अपने चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में इजराइल की ओर से मिली चेतावनी के बाद सूत्र बताते हैं कि ईरान ने संभावित इजरायली कार्रवाई का जवाब देने के लिए एक प्लान तैयार कर लिया है।

इसी बीच ईरान के साथ एक बड़ा खेला हो गया है, दरअसल ईरान जहां अब तक इजराइल के हमले का जवाब देने तैयारी कर रहा था। उसी बीच सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी के लापता होने की खबर आ गई।

ऐसे समझें पूरा मामला
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर बड़ा हमला किया था। जिस पर इजरायल ने कहा है कि ईरान ने भारी भूल कर दी है और हम ऐसी जवाबी कार्रवाई करेंगे जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगा। बताया जाता है कि चेतावनी मिलने के साथ ही ईरान इजरायल की संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए एक प्लान तैयार करने में जुट गया।

तो पूरी भी होने की बात कही ही जा रही थी कि इसी बीच ईरान के पूर्व में सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख रहे कासिम सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी के लापता होने की खबर आ गई।

अब नहीं बचेगा ईरान! ट्रंप के ‘ऑर्डर’ के बाद अब इजरायल करेगा, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला

सामने आ रही खबरों के अनुसार ईरानी कुद्स फोर्स के ब्रिगेडियर-जनरल और कासिम सुलेमानी (ईरान के पूर्व के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख) के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी लापता हैं। इजरायल उनकी मौत का पता लगा रहा है, जिनके बारे में पता चला कि वह हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशम सफियोद्दीन के साथ उस समय मौजूद थे, जब इजरायल ने उनपर एयर स्ट्राइक की थी। बीते दिनों बेरूत में इजरायली स्ट्राइक में नसरल्लाह के उत्तराधिकारी मारे गए थे।

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उस इजरायली हवाई हमले में घायल हो सकता है, जिसमें हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशम सफियोद्दीन को टारगेट किया गया था। इस्माइल कानी के बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें आखिरी बार हिज्बुल्लाह के तेहरान ऑफिस में देखा गया।

इजराइल का ईरान पर जवाबी हमला, कभी भी- ये केंद्र बन सकते हैं निशाना

कानी के बारे में अब तक कुछ भी साफ नहीं
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल कानी नसरल्लाह की मृत्यु के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे थे और यही वजह है कि उनकी मौत की संभावना जताई जाने लगी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में ईरानी मीडिया का हवाला देते हुए बताया गया है कि ईरानी अधिकारियों के पास कानी की मौजूदगी के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।

web of ‘Terror Tunnel’: दक्षिणी लेबनान में मिली लगभग 80 फीट गहरी दर्जनों सुरंगें, इस्राइल को दे रही टेंशन

वहीं इजरायली एन12 की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण बेरूत में हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशम सफियोद्दीन को टार्गेट करते हुए अटैक किए गए थे, जिसमें संभावित रूप से कानी घायल हो सकता है। वहीं इस मौके पर ईरानी अधिकारियों की चुप्पी ने ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के सदस्यों में भी चिंता पैदा कर दी है।

उत्तराधिकारी: सुलेमानी की हत्या के बाद बने थे
इस्माइल कानी 2020 में कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद उनके उत्तराधिकारी बने थे। वह मध्य पूर्व में ईरान की सैन्य रणनीति के प्रमुख व्यक्ति रहे हैं। वहीं अब कानी की मौजूदगी पर सवाल खड़ा होने के कारण क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो यह स्थिति न सिर्फ ईरान और लेबनान के बीच तनाव को बढ़ाएगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसके प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा दोनों की भविष्यवाणियां दे रहीं खतरनाक संकेत, क्या इस अक्टूबर में हो जाएंगी सच?

ईरान पर इस दिन हमला कर सकता है इजरायल
वही यदि ईरान पर इजरायल के आगामी हमले की बात करें तो कई जानकारों की ओर से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इजरायल 7 अक्टूबर को ईरान पर हमला कर सकता है। इस दौरान वह ईरान की न्यूक्लियर साइट्स, तेल के कुंओं व बिजली बनाने वाली युनिटों को भी निशाना बना सकता है। न्यूज एजेंसी एएफपी को एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि सेना इस सप्ताह की शुरुआत में ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देने की तैयारी कर रही है।

यह जानकारी सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एएफपी को दी, कारण ये था कि वह इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए वे अधिकृत नहीं थे। इजरायल की जवाबी कार्रवाई कितनी भयानक होगी या कब होगी इस बारे में सैन्य अधिकारी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया।

US sanctions on China: अमेरिका ने चीन पर लगाया प्रतिबंध

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *