राहुल गांधी पर अब महिला सांसद को अनकंफर्टेबल करने का आरोप, सांसद बोलीं ‘मेरे इतने करीब आ गए कि मैं…’

0
  • Parliament Scuffle: नागालैंड की महिला सांसद ने LOP राहुल गांधी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Parliament Scuffle: संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों का दौर बढ़ गया है। नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज मैं शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बहुत करीब आकर खड़े हो गए। मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी। राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे।

राहुल गांधी को यह शोभा नहीं देता है कि एक महिला सांसद पर वो ऐसे चिल्लाएं। मैं बहुत दुखी हूं और मैं सुरक्षा चाहती हूं। महिला सांसद ने कहा कि मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग से ताल्लुक रखती हूं और राहुल का ये बर्ताव अच्छा नहीं लगा। नागालैंड बीजेपी सांसद फांगनोन ने आगे कहा कि वह राज्यसभा के चेयरमैन से मिल चुकी हैं और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हूं। उन्होंने इसके लिए राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को पत्र भी लिखा है।

शिकायती पत्र में सांसद ने क्या कहा

महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने शिकायती पत्र में कहा कि मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लिए खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के सांसदों के लिए प्रवेश द्वार तक रास्ता बना रखा था। अचानक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अन्य सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था।

राहुल गांधी ने ऊंची आवाज़ में चिल्लाना शुरू कर दिया। वे मेरे इतने करीब आ गए थे कि मैं पूरी तरह असहज हो गई। महिला सांसद ने शिकायत में आगे कहा कि वह भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से पीछे हटीं और एक तरफ हो गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।

जगदीप धनखड़ ने कही ये बात

इस मामले में राज्यसभा में सभापति जगदीप ने कहा कि उनके पास महिला सांसद की शिकायत आई है। महिला सांसद उनके पास रोते हुए आईं थीं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी ने गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ धक्कामुक्की की। नागालैंड की बीजेपी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक को राहुल गांधी ने धक्का दिया। वो प्रताड़ना के बराबर है।

Rahul Gandhi पर भाजपा सांसदों को धक्का देने का आरोप, ‘दोनों सांसद ICU में भर्ती ’ जानें क्या बोले डॉक्टर

Lalu Yadav का Amit Shah पर आपत्तिजनक बयान

Politics: कांग्रेस को केजरीवाल पर शक! कहीं ‘पलट’ ना जाए, जानें वजह

‘यह हिंदुओं, ईसाइयों की वकालत का नाटक’

Maharasthra: सरकारी नियंत्रण में आ सकते हैं मस्जिद-चर्च

One Nation One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के पक्ष में 269 वोट, 198 ने खिलाफ किया मतदान

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *