Rahul Gandhi पर भाजपा सांसदों को धक्का देने का आरोप, ‘दोनों सांसद ICU में भर्ती ’ जानें क्या बोले डॉक्टर
- प्रताप सारंगी-मुकेश राजपूत को लगी चोट
Parliament Winter Session 2024: संसद में कथित हाथापाई के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो भाजपा सांसदों के भर्ती होने के बाद, चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला ने कहा कि दोनों नेताओं के सिर में चोट लगी है। दोनों घायल सांसदों को गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया है।
ये है मामला
दरअसल बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद गुरुवार को और बढ़ गया, जिसके चलते विपक्ष ने संसद के ‘मकर द्वार’ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भाजपा के दो सांसदों को धक्का देने का आरोप है, जिससे वे घायल हो गए। संसद परिसर में हुई हाथापाई में भाजपा के प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए।
#WATCH | Earlier visuals when Lok Sabha LoP Rahul Gandhi moved to the spot where BJP MP Pratap Chandra Sarangi was seated after sustaining a head injury following jostling with INDIA alliance MPs. Sarangi is now admitted to RML hospital for medical treatment.
(Video: BJP leader… pic.twitter.com/LmxhvaykHe
— ANI (@ANI) December 19, 2024
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एएनआई ने बताया कि मकर द्वार के पास हुई झड़प के बाद सारंगी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप चंद्र सारंगी के सिर में चोट लग गई। उन्होंने दावा किया, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।”
Delhi | BJP MP Mukesh Rajput also got injured. His condition is serious and he has been admitted to the ICU of RML hospital https://t.co/q1RSr2BWqu
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का इलाज जारी
डॉ. अजय शुक्ला ने यह भी कहा कि वे दोनों सांसदों (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) का इलाज जारी है। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ” अभी और भी टेस्ट किए जाएंगे। उपचार शुरू हो गया है। दोनों सांसदों के सिर में चोट लगी थी, इसलिए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया। प्रताप सारंगी का ज्यादा खून वह गया। उनका गहरा घाव भी हुआ था। उन्हें टांके लगाने पड़े। उनका मूल्यांकन किया जा रहा है। मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे। वे होश में हैं, लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है। उनका BP हाई हो गया है।” RML एमएस ने यह भी कहा कि यह मरीज और उनकी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि वे कितने समय तक अस्पताल में रहेंगे।
क्यों हुआ विवाद?
संसद के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से समानांतर विरोध प्रदर्शन करते समय एक नया विवाद खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से धक्का लगने के बाद वह चोटिल हो गए। सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों पर खड़े थे, तभी एक अन्य सांसद उन पर गिर पड़ा, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई। प्रताप सारंगी ने संवाददाताओं से कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया।” BJP सांसद को एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाया गया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान घायल भाजपा सांसदों से मिलने आरएमएल अस्पताल पहुंचे।
‘लोकतंत्र की मर्यादा तार-तार हो गई’
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मर्यादा तार-तार हो गई है। लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया।” शिवराज सिंह चौहान चौहान ने कहा, ” हरियाणा और महाराष्ट्र में हार के बाद वे संसद में अपनी हताशा क्यों निकाल रहे हैं? राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए।’