‘यह हिंदुओं, ईसाइयों की वकालत का नाटक’
- प्रियंका के हेंडबैग पर विजयवर्गीय बोले…
वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के फलस्तीनी हैंडबैग पर बवाल मचा हुआ है। देशभर में सोशल मीडिया पर चल रही बहस के बीच नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी सामने आए हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी को बेरा है और कहा है कि वे हिंदुओं और ईसाइयों की वकालत का नाटक कर रही है।
फिर दिखा Priyanka Gandhi का फिलिस्तीन प्रेम
प्रियंका सोमवार को संसद में फिलिस्तीन समर्थन वाला हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। इसके अगले दिन मंगलवार को जे ‘बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो’ लिखा हुआ हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह मुस्लिम तुष्टीकरण है। देश इनको हकीकत जानता है। विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा क्रि प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फलस्तीन समर्थक प्रतीकों चाले हैंडबैग के साथ पहुंचीं। वहां उन्होंने फलस्तीन के पक्ष में बबान दिया। यह घटना महज संयोग नहीं, एक पुरानी
परंपरा की पुनरावृत्ति है, जिसे उनके पूर्वजों ने वर्षों पहले स्थापित किया था। उसी कुटिल ग़जनीति का दुष्परिणाम देश ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के रूप मेंभोगा और आज तक उसकी कीमत चुका रहा है।
चौतरफा आलोचना और राजनीतिक दबाव के बाद, आज वे संसद में एक नया प्रपंच रचने पहुंचीं। इस बार बांग्लादेशी हिंदुओं और इंसाइयों के समर्थन का झंडा उठाकर अचानक हिंदुओं और ईसाइयों को वकालत का यह नाटक, उनके दोहरे मापदंड और राजनीतिक अवसरवाद का जीवंत प्रमाण है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और नव-निर्वाचित सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी कल संसद में फिलिस्तीन समर्थक प्रतीकों वाले हैंडबैग के साथ पहुंचीं और वहां उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में बयान दिया। यह घटना महज संयोग नहीं बल्कि एक पुरानी परंपरा की पुनरावृत्ति है, जिसे उनके पूर्वजों ने…
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 17, 2024
अब इसे बैचारिंक विचलन कहें या सांप्रदायिक संतुलन साधने का प्रयास, किंतु यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की यह ‘हैंडबैग राजनीति’ उनकी खोती हुई जमीन पर मरहम लगाने का असफल प्रवाप्त है।