Tehri News: सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर बच्चों संग पहुंचे सीएम धामी
-
पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर दो बच्चों के साथ टिहरी के सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर पहुंचे। मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना कर उन्होंने विश्व मंगल की कामना की।
LIVE: सुरकंडा देवी मंदिर, टिहरी में दर्शन https://t.co/pFL4FkeQgW
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 2, 2025
सीएम धामी कद्दू खाल से रोपवे से मंदिर पहुंचे थे। वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों, दुकानदारों व श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
वहीं अपनी इस यात्रा का लोगों के साथ साझा करते हुए सीएम Dhami ने X पर लिखा कि, रोपवे के माध्यम से जनपद टिहरी में स्थित माँ सुरकंडा देवी मंदिर पंहुचकर माता रानी के दर्शन किए। हमारी सरकार द्वारा किए गए रोपवे के निर्माण से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँच रहे हैं जिसके फलस्वरूप स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर माँ सुरकंडा देवी की संपूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान स्थानीय लोगों, दुकानदारों व श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।
रोपवे के माध्यम से जनपद टिहरी में स्थित माँ सुरकंडा देवी मंदिर पंहुचकर माता रानी के दर्शन किए। हमारी सरकार द्वारा किए गए रोपवे के निर्माण से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँच रहे हैं जिसके फलस्वरूप स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर माँ सुरकंडा देवी की… pic.twitter.com/lXJQhVps6B
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 2, 2025