Chardham Yatra 2025: मात्र पांच दिन में 7,00,000 लोगों ने करवाया यात्रा का पंजीकरण

0
  • हर स्तर पर तैयारियां तेज

देवभूमि में आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हर स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखबा व हर्षिल से शीतकालीन यात्रा का प्रमोशन करने से 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा को लेकर उत्साह है। पांच दिन में सात लाख लोग यात्रा के लिए पंजीकरण कर चुके हैं।

वहीं 22 मार्च तक यानि पंजीकरण खुले 3 दिनों में ही चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या 5.17 लाख पहुंच गई थी। ऐसे में ये बात उसी समय सामने आ गई कि ऑनलाइन उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए सरकार को इस बार व्यापक इंतज़ाम करने होंगे।

जबकि 5 दिन में अब तक यात्रा पर आने के लिए सात लाख लोग पंजीकरण कर चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह मार्च को मां यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा और पर्यटन स्थल हर्षिल के दौरे से यात्रा के लिए अच्छा माहौल तैयार हुआ है।

ऐसा पहली बार हुआ, जब चारधाम यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री का उत्तराखंड आना हुआ। भले ही औपचारिक कार्यक्रम शीतकालीन यात्रा को लेकर था, लेकिन प्रधानमंत्री ने चार धाम यात्रा की भी भरपूर ब्रांडिंग की। देश को यह तक बताया कि पिछले दस वर्षों में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कितना बड़ा अंतर आ गया है।

चार धाम यात्रा: इस बार ज्यादा दिन चलेगी यात्रा

वर्ष 2024 में चारधाम यात्रा का शुभारंभ दस मई को हुआ था। इस बार उसकी शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। वर्ष 2023 में यात्रा 22 अप्रैल को शुरू हो गई थी और रिकॉर्ड 56,18497 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे। वर्ष 2024 में कम दिन मिलने और प्राकृतिक आपदा की घटनाओं के बावजूद 48,04215 यात्री उत्तराखंड पहुंचे थे।


Chardham Yatra 2025: चारधाम में शुरूआती एक महीने में नहीं होंगे VIP दर्शन


चार धाम यात्रा 2025: जानें कब कहां के कपाट खुलेंगे

30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री
02 मई को केदारनाथ धाम
04 मई को बदरीनाथ धाम

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि, सरकार चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है। उत्तराखंड की यात्रा व्यवस्था ने देश दुनिया के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। साथ ही श्रद्धालुओं का भरोसा बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा का भरपूर प्रमोशन किया है। हम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *