Haridwar: भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती के बीच अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई
-
लोगों से की गई शांति बनाए रखने की अपील
देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की गई। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में पहुंची प्रशासन की टीम ने यहां अवैध मदरसों को सील किया। दस्तावेजों की गहन जांच की गई। वहीं स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
https://twitter.com/bstvlive/status/1904424263244804316
अवैध निर्माण और बिना अनुमति संचालित मदरसों पर प्रदेश सरकार शिकंजा कसती जा रही है। उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब उनकी फंडिंग की गहन जांच करने जा रही है। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। बीते एक माह से प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Tehsildar of Haridwar Priyanka Rani says, "Five madrasas have been sealed…The team inspected the madrasas and those which were not registered have been sealed. The Minority Welfare Department has issued a notice saying that the madrasas should be… https://t.co/j1alqr3luR pic.twitter.com/v63YLPIoQy
— ANI (@ANI) March 25, 2025
देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने सोमवार को सहसपुर के एक बड़े मदरसे को अवैध निर्माण मामले में पूर्व में दिए नोटिस के बाद सील कर दिया। उक्त मदरसे ने बिना प्राधिकरण की अनुमति के एक मंजिल का अवैध रूप से निर्माण कर लिया था।
CM Dhami Orders: उत्तराखंड में अवैध मदरसों को मिलने वाली फंडिंग की जांच होगी
दरअसल सवाल ये उठ रहा है कि, इन मदरसों को संचालित करने और कर्मियों के वेतन के लिए पैसा कहां से आ रहा है? ऐसे में अब यह जांच के बाद यह साफ होगा कि देवभूमि में संचालित हो रहे इन मदरसों के लिए कहीं दूसरे देशों से फंडिंग तो नहीं हो रही है। वहीं अवैध मदरसों के खिलाफ हरिद्वार में कार्रवाई जारी है।