Chhattisgarh Crime: पेट्रोलिंग में तैनात प्रधान आरक्षक की पत्नी,बेटी को धारदार हथियार से काट डाला
- दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिसकर्मी को गाड़ी से कुचलने की भी की गई थी कोशिश
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कोतवाली पेट्रोलिंग में तैनात प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और 11 साल की बेटी की रविवार रात धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर थे और घर में उनकी पत्नी ब बेटी अकेले थे। हत्या करने शक आदतन बदमाश कुलदीप साहू पर है। उसने वारदात के
पहले दुर्गा बिसर्जन जुलूस में ड्यूटी कर रहे तालिब, उदय सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को जिला न्यायालय के सामने चारपहिया वाहन से कुचलने की कोशिश की थी। साथ ही एक अन्य आरक्षक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया था।
वारदात की खबर फैली तो सोमवार को उग्र भीड़ ने कुलदीप साहू के मकानों और गोदामों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। तनाव के बीच शहर खुद बंद हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर किया गया है। पुलिस ने मार्च भी निकाला। कुलदीप के परिजनों व कुछ अन्य संदिग्धों को थाने में बिठा लिया गया है।
सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक एमआर अहोरे ने बताया कि कुलदीप साहू ने आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल फेंक दिया। इससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। कुलदीप फिलहाल हाथ नहीं आया है और फरार है।
भारत जोडो यात्रा में शामिल था कुलदीप:
संदेही युवक कुलदीप साहू एनएसयूआई का जिला महासचिव, चर्चित कबाड़ी व आदतन बदमाश है। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुआ था। माना जा रहा है कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर रविवार की रात इस घटना को अंजाम दिया होगा। कुलदीप पर विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। उसका आईडी कार्ड फुटेज सामने आया है।
घर में खून देखकर हुईं अनहोनी की आशंका :
तालिब शेख वार्ड क्रमांक-2 महगवां स्थित किराए के मकान में पहुंचे तो दरवाजा टूटा पाया। पलो और बेटी घर में नहीं थीं। चारों तरफ खून देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुईं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल ने शेख की पली और बेटी की खोज शुरू की। सोमवार सुबह शहर से लगभग पांच किलोमीटर दूर पीढ़ा गांव के पास शेख की पत्नी
मेहनाज तालिब (35) और बेटी आलिया तालिब (11) का शव बरामद किया गया। आशंका है कि कुलदीप ने अन्य के साथ मिल वारदात की है।
उग्र भीड़ ने आरोपी के दो मकान-गोदाम फूंके:
घटनाक्रम के बाद पूरे शहर में जैसे ही सोमवार सुबह यह खबर लगी, लोग उग्र हो गए। और उन्होंने संदेही युवक कुलदीप साहू के शहर में स्थित दो मकानों व गोदामों के साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं भीड़ ने थाने के सामने चक््काजाम कर दिया। वे नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग करने लगे। एसडीएम सूरजपुर से भी भीड़ ने हाथापाई को। उन्होंने किसी तरह थाने के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई।