आधा भारत लू की चपेट में, उत्तर-पश्चिम और मध्य में मई-जून जैसी गर्मी, आज से इन राज्यों में बदलेगा मौसम!

0

नई दिल्ली । उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत (North, West and Central India) भीषण गर्मी (Extreme Heat) और लू की चपेट में है। बुधवार को हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी समेत 10 राज्यों के ज्यादातर हिस्से आसमान से बरसती आग से उबलते रहे। अप्रैल के महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। दूसरी ओर दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत (South and Northeast India) में भारी बारिश और जम्मू-कश्मीर में ओलावृष्टि (Hailstorm in Jammu and Kashmir) हो रही है। बिहार और झारखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात ने 13 लोगों की जान ले ली है और 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 9 छात्राएं हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज देश के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल समेत कुछ अन्य राज्य शामिल हैं।

राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना
राजधानी में बृहस्पतिवार को बहुत हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। साथ ही, गरज के साथ बिजली चमकेगी। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलेंगी। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। ऐसे में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होगी। इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। उधर, उत्तराखंड में मौसम बदल चुका है। चमोली के थराली में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हुई। उत्तर प्रदेश में भी कल से मौसम करवट लेने जा रहा है।

बिहार में बारिश और बिजली गिरने से सबसे ज्यादा नुकसान बेगूसराय जिले में हुई है जहां अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। मधुबनी जिले में तीन लोगों की मौत हो हुई है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। दरभंगा जिले में 10 वर्षीय बच्चे के साथ चार लोगों की मौत हो गई, जबकि समस्तीपुर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई। झारखंड के कोडरमा जिले में एक निजी स्कूल पर वज्रपात होने से नौ छात्राएं घायल हो गईं। यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के लालकापानी गांव में हुई। सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं।

गुजरात, राजस्थान और मप्र में आज भी लू
इस बीच, मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाके बृहस्पतिवार को भी प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में रहेंगे, लेकिन पश्चिमी विक्षोक्ष के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और इसके चलते तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों में बुधवार को हल्की बर्फबारी हुई। कुल्लू जिले के कई भागों में शाम को बरसे बादल। इससे दोनों जिलों के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज हुई है। राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। मैदानी जिला ऊना में धूप खिलने से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वीरवार और शुक्रवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार हैं। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड के थराली में तीन घंटे की बारिश से मची तबाही
उत्तराखंड में बुधवार को लंबे समय बाद मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। वहीं, चमोली के थराली में कई गांव में तेज आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। तहसील के ग्वालदम, थराली, डुंग्री, कुलसारी, तलवाड़ी सहित कई गांवों में हुई तेज बारिश से लोग सहम गए।

यूपी में करवट लेने जा रहा है मौसम, कई जिलों में हवाओं के साथ होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से मौसम यू-टर्न लेगा। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी-तराई इलाकों के 45 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक संग बूंदाबांदी के आसार हैं। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पूर्वा हवाएं चलीं और बादलों की आवाजाही संग संतकबीर नगर, बहराइच, चुर्क आदि में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *