बिजली बिल को लेकर पकड़ा गया कंगना रनौत का झूठ, विद्युत विभाग ने खोली पोल

0

शिमला। भारी भरकम बिजली बिल (Huge amount electric power) को लेकर सुक्खू सरकार (Sukhu Government.) को घेरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kangana Ranaut) अब खुद घिर गई हैं. बीते रोज कंगना ने मंडी में कहा था कि उनका मनाली वाले घर का एक लाख रुपये बिजली बिल आया है जबकि वह, वहां रहती भी नहीं है और ये सरकार भेड़ियों का झुंड है. लेकिन अब बिजली विभाग ने कंगना के दावे के पोल खोल दी है और कंगना बिजली बिल की डिफॉल्टर भी हैं. साथ ही बिजली विभाग ने उनके सारे आरोपों का खंडन भी किया है।

हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एमडी संदीप कुमार ने इस मामले पर शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मंडी की सांसद कंगना रनौत के मनाली स्थित आवास के बिजली बिल से संबंधित खबरों पर सफाई दी है. मंडी संदीप कुमार ने कहा कि कंगना रनौत के नाम पर सिमसा गांव में घरेलू बिजली कनेक्शन है. उनके आवास का दो महीने का बकाया बिजली बिल 90,384 रुपये है और यह कहना गलत है कि यह बिल एक महीने का है।

एमडी संदीप कुमार ने बताया कि कंगना रनौत को 22 मार्च को बिजली बिल जारी किया गया था. हालांकि, इस में पेंडिंग 32,287 रुपये भी शामिल हैं. ऐसे में मार्च में उनका पेंडिंग बकाया के साथ कुल 90,384 रुपये बिल जारी हुआ है. बिजली बोर्ड के एमडी संदीप कुमार ने बताया कि उनके आवास का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य आवास के विद्युत लोड से 1500 प्रतिशत अधिक है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आम तौर पर लोगों के घर में 2 से पांच वॉट तक के कनेक्शन होते हैं।

बिजली विभाग ने बताया कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के बिजली बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया. बाद में जनवरी तथा फरवरी के बिजली बिल भी समय पर कंगना की तरफ से नहीं भरे गए हैं. बिल के अनुसार, कंगना के घर की दिसंबर की बिजली खपत 6,000 यूनिट थी और बकाया 31,367 रुपये था, जबकि फरवरी की बिजली खपत 9,000 यूनिट थी और बिल 58,096 रुपये का था. एमडी ने कहा कि कंगना रनौत के आवास का अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 महीने का बिजली बिल 82,061 रुपये था, जिसका भुगतान 16 जनवरी 2025 को किया गया. अहम बात है कि कंगना रनौत अपने बिजली बिलों का भुगतान हर बार देर से करती हैं. जनवरी और फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया, जिसकी कुल खपत 14,000 यूनिट थी।

आम कनेक्शन से ज्यादा खपत
एमडी संदीप कुमार ने बताया कि कंगना रनौत के घर की मासिक बिजली खपत औसतन 5,000 से 9,000 यूनिट तक है. साथ ही बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी कंगना ले रही हैं और फरवरी के बिल में कंगना ने 700 रुपये की सब्सिडी मिली थी. गौरतलब है कि एमडी ने मीडिया के सामने बिजली बिल की कॉपी भी पेश की.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *