Uttarakhand: अब सीएम धामी संभालेंगे वित्त समेत अन्य विभाग

0
  • प्रेमचंद को मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी

देवभूमि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सोमवार को उनके मंत्री पद से हटाने की अधिसूचना भी जारी हो गई। ऐसे में फिलहाल अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेंगे।  ज्ञात हो कि, रविवार को वित्त, शहरी विकास, आवास, जनगणना, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मीडिया से बातचीत के बाद वह सीधे सीएम आवास गए और मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपा था। रविवार को ही इस्तीफा राजभवन भेज दिया गया था। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। सीएम की सहमति से राज्यपाल ने ये भी आदेश दिया है कि अग्रिम आदेशों तक अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास ही रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में एक और मंत्री पद खाली हो गया। इससे पूर्व परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद उनकी कुर्सी भी खाली हो गई थी।

आवास: तीन माह में खाली करना होगा

मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को यमुना काॅलोनी स्थित आवास आर-2 खाली करना है। राज्य संपत्ति विभाग के नियमों के हिसाब से उन्हें तीन माह में ये बंगला खाली करना है। फिलहाल वे यमुना कालोनी छोड़कर ऋषिकेश लौट गए हैं। हालांकि आवास खाली करने में अभी समय लगेगा।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1901517840416670057
उधर, ये भी चर्चा जोरों पर है कि आर-2 आवास में रहने वाला कोई भी मंत्री आज तक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।


Uttarakhand: देवभूमि के कई सियासतदान गवां चुके हैं जुबान फिसलने से कुर्सी…


Uttarakhand: क्षेत्रवाद के बयान पर पार्टी से लेकर विपक्ष तक कैसे घिरते गए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल


Dhami Cabinet: : जल्द की बदलाव की संभावना के बीच इन नामों की मंत्री पद के लिए चर्चा


Premchand Agarwal Resign: उत्तराखंड के वित्त मंत्री रहे अग्रवाल का अब तक का राजनैतिक सफर ऐसे समझें


DevBhoomi: आखिरकार उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, फिर फफक कर रो पड़े


0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *