Uttarakhand: अब सीएम धामी संभालेंगे वित्त समेत अन्य विभाग
-
प्रेमचंद को मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी
देवभूमि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सोमवार को उनके मंत्री पद से हटाने की अधिसूचना भी जारी हो गई। ऐसे में फिलहाल अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेंगे। ज्ञात हो कि, रविवार को वित्त, शहरी विकास, आवास, जनगणना, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मीडिया से बातचीत के बाद वह सीधे सीएम आवास गए और मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपा था। रविवार को ही इस्तीफा राजभवन भेज दिया गया था। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। सीएम की सहमति से राज्यपाल ने ये भी आदेश दिया है कि अग्रिम आदेशों तक अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास ही रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में एक और मंत्री पद खाली हो गया। इससे पूर्व परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद उनकी कुर्सी भी खाली हो गई थी।
#WATCH | Former Uttarakhand Minister Premchand Aggarwal says, "I have come to know that some people have agitated over my resignation. I would like to request them not to agitate. I thank them for their support, but we should work towards the development of the state." pic.twitter.com/HvDi0AiGZZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 17, 2025