Haridwar: गृहमंत्री का बेटा बनकर मंत्री बनाने के नाम पर विधायकों से मांगी रंगदारी, उत्तराखंड के कई विधायक शामिल
-
दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार
गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जयशाह बनकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान को फोन कर धमकी देते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस-सीआईयू ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने दबोच लिया, जबकि मुख्य आरोपी हाथ नहीं आ सका है। इस पूरे कांड में उत्तराखंड के कई विधायक शामिल रहे, जिनसे रुपये मांगे गए थे। दरअसल तीनों आरोपियों ने मिलकर रानीपुर विधायक के अलावा रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और भीमताल विधायक सरिता आर्य को भी ऐसा ही फोन आया था, उन्हें मंत्री बनाने का झांसा देकर रुपये मांगे गए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
नैनीताल की भाजपा विधायक सरिता आर्य को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से जो कॉल आई, उसमें कहा गया था किआशा ने पेमेंट कर दिया है, आप ज्यादा कर दोगे तो आपको मंत्री बना देंगे। । इस तरह की कॉल रिसीव करने वाली वह भाजपा की अकेली विधायक नहीं हैं। तीन करोड़ रुपये में मंत्री बनाने की कॉल भाजपा के कई विधायकों को आई। उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मामला संज्ञान में है और मुख्यमंत्री से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
बकौल सरिता आर्य, हर महिला विधायक से मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ रुपये मांगे गए। पार्टी विधायक रेनू बिष्ट, आशा नौटियाल और पार्वती दास को कॉल आई। मुझे फोन पर कहा गया कि पार्टी की आवश्यकता होती है। मैंने कहा कि क्या करना है, तो उन्होंने बोला कि तीन करोड़ रुपये दो, हम आपको मंत्री बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ा बहुत पहले कर दो बाकी बाद में कर देना।
यहां तक बोला कि आशा नौटियाल ने पेमेंट कर दी है। आप उनसे ज्यादा दे देंगी तो आपको मंत्री बना देंगे। सरिता आर्य ने कहा कि इसमें पार्टी को बदनाम करने की साजिश हो सकती है। बागेश्वर की भाजपा विधायक पार्वती दास ने भी कहा कि उन्हें भी तीन करोड़ में मंत्री बनाने के संबंध कॉल आई।
टिहरी जिले के एक विधायक ने भी पुष्टि की कि उन्हें इसी तरह की कॉल आई थी, जिसकी जानकारी और नंबर प्रदेश अध्यक्ष को साझा कर दिया गया था। हरिद्वार जिले के दो विधायकों को भी इसी तरह की कॉल आई।
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 14 जनवरी को रानीपुर विधायक आदेश चौहान को फोन कर बात करने वाले शख्स ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जयशाह बनकर बातचीत की थी। ठग के होने का पता चलने पर जब विधायक ने स्पष्ट बातचीत की तो उसने धमकी देते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। रकम न देने पर अभद्रता करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की देने की धमकी दी थी। मामला संज्ञान में आते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर सीआईयू-पुलिस की टीमें गठित कर आरोपियों की खोजबीन में लगाई गई। बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़ की अगुवाई में बाजार चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी देशराज, आरक्षी बलवंत सिंह, सीआईयू के आरक्षी नरेंद्र सुराग मिलने पर दिल्ली पहुंचे।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कसे हुए नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस, रानीपुर विधायक धमकी प्रकरण में अभियुक्त को दिल्ली से दबोच लाई
⭕ आरोपियों ने रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से भी की थी पैसों की डिमांड@uttarakhandcops @UdhamSNagarPol @nainitalpolice_ pic.twitter.com/8K4wvO6EfF— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) February 18, 2025