Uttarakhand: जानिये सीएम धामी क्यों बोले? ये प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में नए युग की शुरुआत
-
संसदीय लोकतंत्र को करेगी यह पहल सशक्त।
-
ई-विधानसभा का शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले ई-विधानसभा एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा, प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में ई-विधानसभा नए युग की शुरुआत है। यह डिजिटल बदलाव प्रदेश के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
मंगलवार को ई-विधानसभा एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य विधानसभा को डिजिटल बनाने की दिशा में यह पहल न केवल हमारे संसदीय लोकतंत्र को सशक्त करेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगी। अब विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह से कागजरहित होगी। इससे कागज की खपत कम होने के साथ संसदीय कार्य को तेजी, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, along with Uttarakhand Legislative Assembly, Ritu Khanduri Bhushan, launches the e-Vidhan Sabha Application (NeVA) for the session of the Legislative Assembly at Vidhan Sabha Bhawan, Uttarakhand Dehradun. pic.twitter.com/rtUuWO9WpX
— ANI (@ANI) February 18, 2025
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा, ई-विधानसभा एप्लीकेशन की शुरुआत से विधानसभा की सभी कार्यवाही अब पूरी तरह से कागजरहित होगी। यह कदम न केवल पर्यावरणीय संतुलन के संरक्षण में सहायक होने के साथ कार्य प्रणाली को अधिक सुसंगत, पारदर्शी बनाने में भी मदद करेगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण की उपस्थिति में आज ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकार्पण किया। इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और… pic.twitter.com/1RchNcDq7j
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) February 18, 2025
इस डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से उत्तराखंड को एक स्मार्ट, सक्षम और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। ई-नेवा से संसदीय प्रक्रिया में सुधार होगा। विधानसभा सदस्य अपने प्रश्न, प्रस्ताव, नोटिस और दस्तावेज डिजिटल रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे।