मणिकर्ण में हुआ बड़ा हादसा, गाड़ियों पर गिर गया पेड़, 6 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

0

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है.

कुल्लू के मणिकर्ण में गाड़ियों पर गिर गया पेड़, 6 की मौत, मलबे में दबे कई लोग
कुल्लू केमणिकर्ण में बड़ा हादसा.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण में रविवार (30 मार्च) को बड़ा हादसा हो गया. यहां कई गाड़ियों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसके नीचे कई लोग दब गए है. कुल्लू एसपी ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल, पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी है. बताया जा रहा है कि दबे हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

रेहड़ी वाला, सूमो ड्राइवर और पर्यटकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कूल्लू विकास शुक्ला भी मौके की ओर रवाना हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक चीड़ का पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक, जो मौके पर मौजूद थे, दब गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.

मरने वालों की नहीं हुई पहचान

फिलहाल, मरने वालों की पहचान की जा रही रही है. एडीएम कूल्लू अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहाड़ी से गिरा मलबा हटाया जा रहा

पहाड़ी से गिरे गिरने पर उसके साथ काफी मलबा भी नीचे आया है. अब इस मलबे को हटाकर इसके नीचे भी लोगों की तलाश की जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. आशंका है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से पेड़ जड़ सहित गिरा और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया है, जिसमें कई लोग दबे हो सकते हैं. प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *