Uttarakhand: चयन के बाद रोके गए अभ्यर्थियों की रिपोर्ट तलब

0
  • नियुक्ति पत्र संबंध में मांगी रिपोर्ट
  • उत्तराखंड शिक्षक भर्ती का मामला

Teacher recruitment uttarakhand: शिक्षक भर्ती में शामिल उन अभ्यर्थियों की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय की ओर से तलब की है, जिन अभ्यर्थियों के चयन के बाद उनके नियुक्ति पत्र रोके गए हैं। इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर मामले को देखने के बाद ही प्रकरणों को पूरा किया जाएगा।

2906 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया

देवभूमि उत्तराखंड में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में इन दिनों 2906 पदों पर सहायक अध्यापकों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। तीन चरणों में शिक्षक भर्ती को लेकर काउंसलिंग भी हो चुकी है।काउंसलिंग के बाद ही शिक्षा विभाग की ओर से कुछ अभ्यर्थियों का विभिन्न जिलों में चयन किया गया है। तो कुछ अभ्यर्थियों को विद्यालय भी आवंटित कर दिए गए, लेकिन विभिन्न कारण बताते हुए विभाग ने उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए।

कुछ प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आरक्षण का लाभ अभ्यर्थियों को दिया जाए या नहीं इसे लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों से जुड़े कुछ अन्य मामले भी हैं। सभी 13 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों से अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।

शिक्षक भर्ती के लिए होनी है चौथी काउंसलिंग

ज्ञात हो कि देवभूमि में होने वाली 2906 पदों पर शिक्षक भर्ती में पहली और दूसरी काउंसलिंग होने के बाद 1339 पद बचे थे। इसके बाद 27 सितंबर 2024 को जो तीसरी काउंसलिंग हुई थी, उसमें केवल 686 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। जिसके चलते तीसरी काउंसलिंग होने के बाद भी शिक्षक भर्ती के कुछ पद शेष हैं। अब इन शेष पदों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक अन्य काउंसलिंग भी आयोजित की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *