Uttarakhand: सीएम धामी ने शासकीय आवास पर तो सीएस ने सचिवालय में किया महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन

0
  • 02 अक्टूबर महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (जन्मतिथि)

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता महात्मा गांधी (मोहनदास करमचंद गांधी)  व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (जन्मतिथि) पर मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारत के स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा देने वाले महात्मा गांधी व जय जवान, जय किसान का उद्घोष देने वाले निष्ठावान, हमारे देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपने शासकीय आवास पर सीएम धामी ने श्रद्धांजलि दी।

राधा रतूड़ी ने भी किया माल्यार्पण

वहीं दूसरी तरफ सचिवालय में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। इस मौके पर एक कालेज के विद्यार्थियों द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन…’  का गायन किया गया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हम प्रतिवर्ष देश के दो महान नेताओं गांधी जी एवं शास्त्री जी को याद करते हैं। गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन में एक सम्पूर्ण दर्शन अपने में समाया है, जिससे जीवन के बहुत से मानवीय मूल्यों को हमें जागरूक रखने की प्रेरणा मिलती है।

आज भी गांधी जी के सिद्धांत व विचार हमारे लिए प्रासंगिक हैं। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण हमें करना चाहिए व हिंसा को त्यागकर अहिंसा का मार्ग हमें अपनाना चाहिए जिससे हम एक बेहतर समाज का निर्माण करने के साथ ही एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण भी कर सकें। हमें उनसे सत्य, अहिंसा व प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। महात्मा गांधी का जीवन हमें सिखाता है कि हमें हमेंशा सच्चाई और मानवता ही है सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *