उत्तराखंड: प्रवास के दौरान पीएम मोदी करेंगे बदरी-केदार में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा
-
जा सकते हैं मुखबा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे और शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए इस बार गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या यमुनोत्री के खरशाली जा सकते हैं।
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन और शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री ने इसके के लिए अनुमति दे दी है। बता दें कि अब राज्य सरकार की योजना बदरी-केदार की तर्ज पर केंद्र सरकार की मदद से सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धामों का सुनियोजित विकास कराने की है।
National Games @Uttarakhand: पीएम मोदी का दौरा तय होते ही हरकत में आए विभाग
इसलिए मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से इस बार गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या यमुनोत्री के खरशाली आने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने जब उत्तराखंड आएंगे तो वह केदारनाथ में चल रहे दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे।
वह बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति जानेंगे। सरकार की ओर से दोनों ही प्रोजेक्टों का प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। बताया जा रहा कि पीएम करीब साढ़े पांच घंटे उत्तराखंड में रहेंगे। पीएम के दौरे को लेकर कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। साथ ही उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम धामी
पीएम मोदी के आमंत्रण स्वीकार करने पर सीएम धामी ने जताया आभार
नई दिल्ली में भेंट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी को राज्य में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल… pic.twitter.com/Kb5jkdBWDU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2025
इससे पहले 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ का आमंत्रण स्वीकार करने पर सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 38वें राष्ट्रीय खेल, राज्य के विकास और शीतकालीन यात्रा समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की थी।