ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स पर चर्चा के बीच भाजपा ने दिलाई लव जिहाद की याद

0
  • ब्रिटेन में श्वेत लड़कियों से दुष्कर्म करने वाले पाकिस्तानी गरूर्मिंग गैंग्स पर छिड़ी बहस

  • भाजपा के मालवीय ने कहा कि गूमिंग गैंग्स की तरह लव जिहाद की समस्या को भी पहचाने जाने की जरूरत

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन में श्वेत लड़कियों से दुष्कर्म करने वाले पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स पर छिड़ी बहस के बीच भाजपा ने भारत में लव जिहाद का मुद्दा उठा दिया है। भाजपा के आइटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर ब्रिटेन में छिड़ी बहस को उचित बताया। साथ ही समाज के लिए खतरनाक लव जिहाद के मुद्दे को भी पहचानने और इससे निपटने का उपाय करने की जरूरत पर बल दिया।

मालवीय ने कहा कि लव जिहाद की समस्या को अब तक सिरे से नकारने वाले अंध-धार्मिक वामपंथी अभिजात्य वर्ग ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स की कड़वी सच्चाई को स्वीकार करने लगे हैं। उन्होंने शायद परोक्ष रूप से शिवसेना की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी की ओर से ग्रुमिंग गैंग्स का लिंक पाकिस्तानी से जोड़े जाने पर यह तंज कसा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की ओर से ग्रूमिंग गैस को एशियाई से जोड़ा गया था। चतुर्वेदी ने उस पर आपत्ति जताते हुए कहा था – एशियाई नहीं पाकिस्तानी। दरअसल भारत में लव जिहाद की बात पर कई विपक्षी दल की सह कठव में खड़ा करने कोशिश करते हैं। ध्यान-देने व ने की बांत है कि ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स बड़ा मुद्दा बन गया है।

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने इसके खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपित ग्रूमिंग गैंग्स के सदस्यों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों की ओर से इस पर चर्चा का दबाव है। इसी चर्चा के ब्रीच मालवीय ने पोस्ट के जरिए यह-जताने-की कोशिश की कि, लव जिहाद वैश्विक “समस्या बन रहा है। मालवीय ने पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैस्स और लव जिहाद को विकृत मानसिकता की उपज बताते हुए कहा कि अब जब इस खतरे की वास्तविकता सामने आ चुकी” है तो इससे निपटने के लिए कदम उठाए जाएं। भाजपा लंबे समय से देश में लव जिहाद की समस्‍या से निपटने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग करती रही है। उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,मध्य प्रदेश जैसे कई भाजपा, शासित राज्यों ने इसके खिलाफ कानून भी बनाया है।

मस्क ने प्रियंका चतुर्वेदी के बयान को बताया एकदम सही

अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी के उस बयान को एकदम सत्य बताते हुए सहमति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स के लिए एशिया को दोषी नहीं ठहराया जा सकता बल्कि इसके लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया जा सकता है। प्रियंका ने एक्स पर पोस्ट में कहा- “मेरे बाद दोहराइये, वे एशियाई ग्रूमिंग गैंग्स नहीं” हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं। सभी “एशियाई लोगों को एक बहुत दुष्ट देश के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए।’ मस्क ने कहा कि स्टार्मर यौन शोषण करने वाले गैंग के खतरे को रोकने में पूरी तरह विफल रहे।

ये है ग्रूमिंग गैंग

इस गैंग में शामिल लोग छोटी बच्चियों को अपना शिकार बनाते हैं। वे पहले लड़कियों से दोस्ती करते हैं और उनका विश्वास जीतते हैं और फिर फायदा उठाकर उनका यौन शोषण करते हैं। ये लोग उन्हें नशे की लत लगवाकर अन्य लोगों से भी संबंध बनाने का दबाव बनाते हैं। उनके अश्लील वीडियो बनाते हैं। मानव तस्करी भी करते हैं।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *