Kedarnath Heli Service: आज से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, यहां करें अप्लाई

0
  • पोर्टल इस समय खुलेगा

देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग मंगलवार, आठ अप्रैल से शुरू होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट को दोपहर 12 बजे बुकिंग के लिए खोला जाएगा।


Kedarnath Heli Service: साइबर थाने में टीम गठित, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए करेगी काम


जानें प्रति यात्री आने-जाने का किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये
फाटा से केदारनाथ -6062 रुपये
सिरसी से केदारनाथ -6060 रुपये

https://twitter.com/RudraprayagPol/status/1909440616544579641

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *