Chief Minister’s helicopter: नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर उतरा मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर

0
  • नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री धामी का हुआ भव्य स्वागत
  • इसी हेलीपैड से गुरुवार से हेलीसेवा संचालित होगी देहरादून-उत्तरकाशी हेलीसेवा

नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर उतरने के साथ ही उनका यहां भव्य स्वागत हुआ। राज्य सरकार द्वारा गुरुवार 7 नवंबर से देहरादून से उत्तरकाशी के लिए प्रारंभ की जा रही हेली सेवा इसी हेलीपैड से संचालित होगी।

दरअसल उत्तरकाशी भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर उतरते ही जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय विधायक सुरेश चैहान सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित ग्रामीण महिलाओं सहित आम नागरिकों के द्वारा सीएम को पुष्पगुच्छ भेंट पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं भेंट की गईं। इस अवसर पर पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत किया गया।

वहीं मुख्यमंत्री ने आज उत्तरकाशी में आयोजित एक बैठक में देहरादून से उत्तरकाशी के लिए गुरुवार से हेलीसेवा प्रारंभ किए जाने की जानकारी देते हुए जनपदवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेली सेवा के प्रारंभ होने से जनपदवासियों को काफी सुविधा होगी साथ ही पर्यटन एवं तीर्थाटन को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *