आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से उछला बाजार

0
  • ट्रंप की जीत से सेंसेक्स 901 अंक चढ़ा, 7.70 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) ब फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी खरीदारी से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में एक फीसदी से अधिक की तेजी आईं। बीएसई सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 24,500 के करीब पहुंच गया।

सेंसेक्स लगातार दूसरे कारेबारी सत्र में बढ़त जारी रखते हुए 901.50 अंक या 1.13 फीसदी उछाल के साथ 80,378.13 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 1,093.1 अंक या 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 80,569.73 पर पहुंच गया था। निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 फीसदी चढ़कर 24,484.05 पर बंद हुआ।

बाजार में तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 7.70 लाख करोड़ बढ़कर 452.58 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सेंसेक्स को 30 में 25 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। सर्वाधिक बढ़त वाली शीर्ष-5 कंपनियों में चार आईटी के शेयर रहे। टाइटन समेत पांच कंपनियों के शेयर 1.72 फीसदी तक नुकसान में रहे।

अमेरिकी चुनाव 2024 पर भविष्यवाणी Aug-2024: ट्रंप जीतेंगे ही यदि सामना महिला से हुआ, लेकिन…

ट्रंप की जीत से इसलिए चढ़ा बाजार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी नाव नतीजों के बाद वेश्विक बाजारों में राहत भरी तेजी देखने को मिली। डोनाल्ड ट्रंप के मजबूत जनादेश के साथ राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई है।

: ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति चुने जाने से कर कटौती और सरकारी खर्च में वृद्धि की संभावना बढ़ी है।

: अमेरिका में आईटी खर्च बढ़ने को उम्मीद से घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ी।

: आईटी कंपनियों के चालू बित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार अमेरिका में बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में खर्च बढ़ा है। यह भारतीय कंपनियों के लिए सकारात्मक है।

सभी सूचकांक हरे निशान में बंद
: बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.28 फोसदी और स्मॉलकैप 1.96 फोसदी लाभ में रहा।

: सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी सर्वाधिक 4.04 फीसदी बढ़त में।रियल्टो में 2.68 फीसदी, सेवाओं में 2.53 फीसदी तेजी।

रुपया सार्वकालिक निचले स्तर पर 
डॉलर के मुकाबले रुपया बधवार को 22 पैसे गिरकर 84.31 के सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ डॉलर इंडेक्स में मजबूती से रुपये में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा 84.23 के स्तर पर खुली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *