Uttarakhand: पूर्व CS राधा रतूड़ी बनीं राज्य मुख्य सूचना आयुक्त

0
  • प्रशासन ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना

देवभूमि उत्तराखंड के मुख्य सचिव (CS) पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगी। शासन ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने से पूर्व ही उनके इस पद पर नियुक्त होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राधा रतूड़ी की मुख्य सूचना आयुक्त पद पर की गई नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अंतर्गत राज्यपाल ने की है। नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। वह तीन वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (इनमें से जो भी पहले हो) तैनात रहेंगी।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1908553455687643577

 

राज्य की चौथी पूर्व मुख्य सचिव, जो बनीं सीआईसी
राधा रतूड़ी राज्य की चौथी पूर्व मुख्य सचिव हैं, जिन्हें राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सूचना आयोग के अस्तित्व में आने के बाद इसके सबसे पहले मुख्य सूचना आयुक्त डॉ.आरएस टोलिया थे। डॉ.टोलिया मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी बने थे। उनके बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनने का मौका पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल को मिला। पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह भी मुख्य सूचना आयुक्त का दायित्व निभा चुके हैं। जबकि, आंध्रप्रदेश में मुख्य सचिव पद पर रहे अनिल चंद्र पुनेठा भी मुख्य सूचना आयुक्त बने।


Uttarakhand: वरिष्ठ IAS आनंद बर्द्धन के नए मुख्य सचिव बनने की संभावना


New Chief Secretary of Uttarakhand : IAS आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव


नियुक्ति : 2 राज्य सूचना आयुक्तों की भी होनी है
राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के बाद अब राज्य सूचना आयुक्त के दो खाली पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया अभी गतिमान है, इसलिए इसके बारे में अभी कुछ भी बताना संभव नहीं होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *