Roorkee Encounter: अंकित हत्याकांड के फरार चल रहे मास्टरमाइंड के पैर में लगी गोली

0
  • पुलिस से मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल

अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे मास्टरमाइंड की बुधवार रात को रुड़की में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मास्टरमाइंड की जवाबी फायरिंग में पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली उसके पैर में जा लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरड़ी कपिल की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने गांव झबीरण निवासी अंकित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। कुछ महीने पहले ही अंकित जमानत पर जेल से बाहर आया था। 22 फरवरी को अंकित का शव गांव के पास ही शमशान घाट में मिला था। अंकित के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले थे।

हत्या की सुपारी: कपिल के पिता ने दी थी

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो दिन बाद खुलासा कर दिया था। मामले में कपिल के पिता ने चार लाख रुपये में अंकित की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने कपिल के पिता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि हत्या का मास्टरमाइंड रोहित निवासी कुरड़ी, मंगलौर फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था।

ऐसे में बुधवार की रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि रोहित तांशीपुर गांव के  पास गंगनहर की पटरी से होते हुए कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस और सीयू की टीम गंगनहर पटरी किनारे पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने रोहित को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक गोली रोहित के पैर में जा लगी और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

साथ एक घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सीओ, मंगलौर विवेक कुमार और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। वहीं, मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे और अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि रोहित अंकित हत्याकांड में मास्टरमाइंड था। रोहित ने ही अंकित की हत्या की सुपारी ली थी। उन्होंने बताया कि रोहित के ऊपर पुलिस की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *