Haryana Assembly Elections: बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम धामी भी शामिल

0
  • सीएम धामी सहित कई केन्द्रीय मंत्री शामिल
  • स्टार प्रचारकों की सूची में ये धुरंधर शामिल

मुख्यमंत्री धामी जम्मू कश्मीर के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे।भाजपा संगठन की ओर से हरियाणा चुनाव के लिए जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को भी शामिल किया गया है।

छोटे राज्य का मुख्यमंत्री होने के बावजूद सीएम धामी अपने बड़े और अहम फैसलों के लिए चर्चाओं में रहे हैं।
समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी सख्त कानून, धर्मांतरण कानून और लैंड जिहाद के जरिए मुख्यमंत्री धामी अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब रहे हैं।

माना जा रहा है कि सीएम धामी की इसी सख्त और कुशल प्रशासक वाली छवि को देखते हुए ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर के बाद अब उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में भी जिम्मेदारी सौंपी है।इससे पहले हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भी मुख्यमंत्री धामी ने देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार किया।

कई नेता छोड़ चुके हैं बीजेपी का साथ
बताते चलें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है।दर्जन भर से अधिक नेता टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज हो गए हैं।

वहीं कई नेताओं ने तो पार्टी छोड़ विरोधी पार्टी का दामन भी थाम लिया है।कई बीजेपी नेता पार्टी से नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, कई आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, तो कई नेताओं ने किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

इसका भाजपा पर क्या असर देखने को मिलता है, इसका फैसला चुनाव के नतीजे आने के बाद ही किया जायेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *