मेरठ मर्डर केस का दिमाग पर होने लगा असर, पति का सिर पर ईंट मारकर उसे किया लहूलुहान, पत्‍नी ने धमकी दे डाली काटकर ड्रम में भर दूंगी

0

मेरठ, पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो पत्नी आपा खो बैठी। उसने पति के सिर पर ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। धमकी दे डाली कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया। वहीं पत्नी इन आरोपों को झूठा बता रही है।

मेरठ मर्डर का दिमाग पर ऐसा पड़ा असर, पति का सिर फोड़ पत्‍नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस का दिमागों पर कैसा असर पड़ा है इसकी एक बानगी मेरठ की ही एक कॉलोनी में देखने को मिली। यहां रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो आपा खो बैठी पत्नी ने युवक के सिर पर ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। धमकी दे डाली कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। वहीं पत्नी इन आरोपों को झूठा बता रही है।

बता दें कि पिछले तीन मार्च को मेरठ में मुस्‍कान रस्‍तोगी नाम की एक पत्‍नी ने प्रेमी साहिल शुक्‍ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया था। मुस्‍कान-साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उनको नीले रंग के प्‍लास्टिक ड्रम में पैक कर सीमेंट से सील कर दिया था। इस घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मुस्‍कान-साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेल में हैं।

मेरठ के कंकड़खेड़ा क्षेत्र में हाईवे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। कई बार मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया। रविवार रात युवक शराब पीकर घर पहुंचा तो किसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी ने उसके हाथ में दांतों से काट खाया और गहरा घाव कर दिया। इसके बाद जब युवक सो गया तो सुबह पत्नी ने उसे खींचकर उठाया। युवक ने विरोध किया तो आरोप है कि पत्नी ने धमकी दे डाली कि नींद नहीं टूटी तो सिर में ईंट मार देगी। युवक दोबारा सो गया तो आरोप है कि पत्नी ईंट लेकर आई और पति के सिर में मारकर उसे घायल कर दिया। युवक के चेहरे पर नाखून के भी निशान थे। आरोप है कि हंगामा होने पर पत्नी ने धमकी दी कि अगर हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे ब्रह्मपुरी में हुए हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी।

इस घटना के बाद महिला दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई। वहीं खून से लथपथ युवक पिता संग थाने पहुंचा और पुलिस को मामला बताया। पत्नी ने आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस से कहा कि पति मजदूरी का पैसा शराब में खर्च करता है, ऐसे में घर का खर्च कैसे चल पाएगा। इसी को लेकर झगड़ा रहता है। एसएसआई रामगोपाल सिंह का कहना है कि घायल का मेडिकल कराया है। तहरीर नहीं मिली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed