‘देश में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर-औरंगजेब की नहीं’

0
  • सीएम योगी बोले-2017 से यूपी में दंगों में 99 फीसदी कमी आई


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने कहा कि भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब को नहीं। विधानसभा के सोमवार से शुरू हुए शीत सत्र में संभल को घटना,संविधान, सांप्रदायिक तनाव जैसे मुद्दों पर सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, संभल में तुर्क-पठान विवाद चल रहा है। सपा के पूर्व सांसद शफीकुर्हमान बर्क खुद को भारत कानागरिक नहीं, बल्कि बाबर की संतान
कहते थे। अब यह तो आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को। सीएम ने कहा, 2017 से अब तक राज्य में सांप्रदायिक दंगों में 97-99 फीसदी तक की कमी आई हैं, जबकि 2012-17 (सपा कार्यकाल) तक 815 दंगे हुए व 192 लोगों की मौत हुई। 2007-11 में 616 सांप्रदायिक घटनाओं में 121 की मौत हुईं। सीएम ने कहा, किसी भी मुस्लिम पर्व का जुलूस हिंदू मोहल्ले, मंदिर के सामने से सुरक्षित निकल जाता है। समस्या वहीं पर क्‍यों होती है, जब कोई हिंदू शोभायात्रा किसी मस्जिद के सामने या मुस्लिम बहुल क्षेत्र से निकलती है। क्या भारत में केसरिया झंडा नहीं लहरा सकता। योगी नें विपक्षी नेताओं से कहा, आपकी तो राजनीति बांटने व कटवाने की रही है। इसोलिए हमने कहा, न बटेंगे और न कटेंगे।

श्री हरिविष्णु का 10वां अवतार संभल में होगा

योगी ने कहा कि बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया। पुराण कहता है कि श्रीहरिं विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा। उन्होंन कहा कि बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है। 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया। 22 कुएं किसने बंद किए थे। आखिर मूर्तियां कैसे मिल रही हैं?

कोई पत्थरबाज नहीं बचेगा :

सीएम योगी ने कहा, संभल में 1947 सेलगातार माहौल बिगाड़ा गया। 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया गया। 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुईं। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी करने वाला एक भी दंगाई बचने वाला नहीं है।

– सीएम ने कहा, भारत अकेला देश है, जहां बहुसंख्यक समाज अपने लिए विशेष अधिकार की नहीं, बल्कि समान नागरिक कानून की मांग कर रहा है।

कहा-संभल की घटना में न्यायिक जांच आयोग गठित, सच सामने लाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष बाबा साहब आंबेडकर के मूल संविधान की प्रस्तावना को पढ़ें और मौलिक अधिकारों को देखें। अलग-अलग पृष्ठों का अवलोकन करने पर उसे संविधान में राम-कृष्ण, बजरंग बली और बुद्ध भी नजर आएंगे। भारत की समृद्ध परंपरा का दर्शन
विपक्ष को उसी संविधान में मिलेगा, लेकिन उस मूल संविधान में कहीं भी धर्मनिरपेक्ष, पंथनिरपेक्ष या समाजवाद शब्द नहीं है।

विधानसभा के शीत सत्र में सोमवार कोसमाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि संभल में जैसे ही आपके खटाखट की असलियत सामने आईं, जनता ने कहा सफाचट। सीएम ने कहा कि बहराइच व संभल की घटना में प्रशासन की कार्रवाई न्यायसंगत तरीके से बढ़ रही है।

संभल की घटना में ज्यूडिशियल कमीशन गठित किया गया है। इसके सदस्य बयान लेंगे, सबकी बात सुनेंगे और सच को सामने लेकर आएंगे।

मुख्यमंत्री ने विपक्षियों की खिंचाई करते हुए कहा कि संभल में धार्मिक स्थल से बिजली के मिनी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। वहां कई मस्जिद ऐसी पाई गईं, जहां अवैध सब स्टेशन बनाकर फ्री में कनेक्शन बांटे गए थे। प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन का लाइनलॉस 30 से कम है, लेकिन संभल के दीपासराय व मियांसराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 व 82 फीसदी है। यह देश के संसाधनों पर लूट है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *