कैसी रहेगी चिन्नस्वामी की पिच? जानें यहां के मौसम का हाल,

बेंगलुरु, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 का 42वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा।
RCB vs RR Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान रॉयल्स IPL 2025 का 42वां मैच आज यानी गुरुवार, 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस आरआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और रियान पराग- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। बेंगलुरु और राजस्थान, दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम रहने वाला है। घर पर सीजन की पहली जीत तलाश रही आरसीबी की टीम राजस्थान के रजवाड़ों को चित कर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। वहीं हार का चौका लगा चुकी राजस्थान की टीम जीत की लय तलाशने मैदान पर उतरेगी। आईए एक नजर डालते हैं RCB vs RR पिच रिपोर्ट पर-
RCB vs RR पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु में बारिश का सिलसिला थम चुका है, ऐसे में क्रिकेट के लिए सुखद परिस्थितियां बन गई है। चिन्नास्वामी में होने वाले अधिकतर मुकाबले यहां की छोटी बाउंड्री के चलते हाईस्कोरिंग होते हैं। हालांकि इस सीजन यहां एक भी बार 200 रन का आंकड़ा नहीं पार हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि यह मुकाबला हाईस्कोरिंग हो सकता है। यहां खेले गए तीनों मैच अभी तक चेजिंग टीम जीती है, ऐसे में आज टॉस के दौरान दोनों कप्तानों की नजरें पहले फील्डिंग करने पर ही होगी।
RCB बनाम RR हेड टू हेड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 मैच जीतकर आरसीबी ने मामूली सी बढ़त बनाई हुई है। वहीं राजस्थान को इस दौरान 14 जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकल पाया। इस सीजन बेंगलुरु और राजस्थान की यह दूसरी भिड़ंत है। RCB ने कुछ दिन पहले ही RR को उन्हीं के घर पर 9 विकेट से धूल चटाई थी।