अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?

0

नई दिल्‍ली, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और आर्मी में मेजर रह चुकी खुशबू पाटनी का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा कि यह पाकिस्तान आर्मी ने किया है.. हमें एक आर-पार की लड़ाई लड़ ही लेनी चाहिए।

पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई हिंसा के बाद पूरे देश का गुस्सा उबाल पर है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के ऊपर डिप्लोमैटिक कार्यवाही की है लेकिन अभी भी भारतीय जनता को सीमा पार किसी बड़ी कार्रवाई का इंतजार है। देश-दुनिया की नजरें इस वक्त भारत सरकार पर हैं। इसी बीच आर्मी में मेजर रह चुकी और अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खुशबू पहलगाम में हुई हिंसा पर अपना गुस्सा जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में कहा, “सभी को पता है कि पहलगाम में क्या हुआ.. शायद इसी को कलयुग कहते हैं। कहते हैं कि युद्ध किसी भी चीज या लड़ाई का सबसे आखिरी हथियार होना चाहिए.. लेकिन अब मुझे लगता है कि युद्ध हो ही जाना चाहिए… हम इस पाकिस्तान को 75 साल से झेल रहे हैं.. बहुत ड्रामा हो गया प्यार का, शांति का… हम लोग अपने आप से झूठ बोलते रहते हैं कि यह आतंकवाद है नहीं.. इसमें पाकिस्तानी आर्मी भी मिली हुई है।”

पाटनी ने कहा, “इंडियन आर्मी की पूर्व मेजर होने के नाते मैं यह मानती हूं कि हमारी आर्मी कहीं से कमजोर नहीं है.. बहुत हो गया हमें एक प्रॉपर युद्ध लड़ ही लेना चाहिए.. और कश्मीर में भी अगर कोई लगता है कि देश द्रोही गतिविधि में शामिल है तो उसे भी सजा मिलनी चाहिए… यह लोग भारतीयों ने नफरत करते हैं चाहे वह किसी भी धर्म के या जाति के हों… हमें यह समझना होगा हम इनसे बातों की भाषा में बात नहीं कर सकते।”

सोशल मीडिया पर खुशबू पाटनी का यह वीडियो कई और हैंडल्स पर भी शेयर किया गया, जिस पर लोगों ने भर-भरकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या अगर इंडियन आर्मी को जरूरत पड़ती है तो आप फिर से युद्ध में जाएंगीं.. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही.. अब बहुत हो चुका अब आर पार की लड़ाई हो ही जानी चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *