चीन ने क्यों ​दी पाकिस्तान को ‘वॉर्निंग’, जाने एवरेस्ट से उंची और सागरों से गहरी दोस्ती के बीच कहां हो गया खेला

0
  • 2 चीनी नागरिकों समेत 3 की मौत

Pakistan: काफी समय से दोस्ती की कसम खा रहे दो देश चीन व पाकिस्तान में अचानक तनानी की ​ऐसी स्थिति बन गई कि चीन को पाकिस्तान को ‘वॉर्निंग’ तक देनी पड़ गई।

एवरेस्ट से उंची और सागरों से गहरी दोस्ती की बातें कहने वाले ये दो धूर्त देश अपने देशवासियों के लिए या एक दूसरे के लिए कुछ भी करने की स्थिति में नहीं हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान से गुजरने वाला सीपेक का काम अटक गया है, तो वहीं चीन अपने लोगों की हत्याओं पर केवल पाकिस्तान को चेतावनी देने के सिवा कुछ भी नहीं कर पा रहा है और न ही कर सकता है। यह चेतावनी भी वह केवल अपने लोगों को दिखाने और उनका मनोबल बढ़ाए रखने के लिए करता दिखा रहा है। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आने पर चीन केवल भौंकता सा दिखाई दिया है, लेकिन अपने लोगों को बचाने के लिए कुुछ करता सा दिखाई नहीं दिया है। इसी का कारण है कि आज भी पाकिस्तान में चीनी लाग मारे जा रहे हैं।

2 चीन के नागरिकों की मौत
ताजा मामला ये है कि कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक बड़ा आतंकी हमला हो गया है। इस हमले में 3 विदेशी नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों में 2 नागरिक चीन (China) के हैं।

नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा दोनों की भविष्यवाणियां दे रहीं खतरनाक संकेत, क्या इस अक्टूबर में हो जाएंगी सच?

चीन की दिखावे की प्रतिक्रिया
इस पर चीन ने अपने नागरिकों की मौत पर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। क्योंकि पूर्व में भी हुए हमलों पर वह केवल तीखी प्रतिक्रिया ही दिखाता हुआ दिखा है, लेकिन अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई कदम उसकी ओर से उठता आज तक नहीं देखा गया है।

US sanctions on China: अमेरिका ने चीन पर लगाया प्रतिबंध

वहीं जांच में पता चला है कि कराची एयरपोर्ट (Karachi) पर आतंकियों ने IED यानी इंप्रोवाइज़्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस से हमला किया था। ये अटैक बीते रविवार को देर रात 11 बजे हुआ।

17 घायल, 10 से ज्यादा गाड़ियां फुंकी
पाकिस्तान के मीडिया के मुताबिक करांची में कई जगहों पर विस्फोट की आवाजे सुनाई दी गई थीं। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि आतंकियों ने एक तेल टैंकर में विस्फोट किया, जिससे मौके पर मौजूद 10 से ज्यादा गाड़ियां फुंक गई थी। सभी घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह विस्फोट रविवार को करांची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुआ। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने घटना पर पुलिस प्रमुख से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और अधिकारियों को घायलों के लिए चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

दुनिया में क्यों सबसे मजबूत मानी जाती है मोसाद? म्‍यूनिख ओलंपिक ने बदली मोसाद की तस्वीर

चीन ने की निंदा, लेकिन पाकिस्तान ने अभी इसकी तक पुष्टि नहीं की
वहीं पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास ने इस हमले को लेकर कड़ी निंदा की है। दूतावास ने कहा कि करांची में जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी यानि BLA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान देकर हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पाकिस्तान के अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

‘ जीत मिली तो शुरू करूंगा देश के इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान ‘

चीनी दूतावास ने कहा कि चीनी पक्ष घटना के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पाकिस्तानी पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहा है। पाकिस्तान में चीनी मिशनों ने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना शुरू की है, जिसमें पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, अपराधियों को कड़ी सजा देने और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करने को कहा है।

Fugitive Zakir Naik: ज़ाकिर नाइक ने पाकिस्तान में दिया ऐसा बयान, जिसके बाद बन गया लोग के बीच हंसी का पात्र

मार्च में भी हुआ था आतंकी हमला, 5 चीनी नागरिक मारे गए
बता दें कि इससे पहले भी मार्च महीेने में खैबर पख्तूनख्वा में स्थित हाइड्रोपॉवर प्लांट पर चीनी कर्मचारियों को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद चीन ने पाकिस्तान से उसके नागरिगोें की सुरक्षा करने को जरूरी कदम उठाने को कहा था सिर्फ इतना ही चीन ने अपनी फैक्ट्रियों-कंपनियों में काम करने वाले करीब 2000 पाकिस्तानी कर्मचारियों को बाहर तक निकाल दिया था। लेकिन, अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर न तो कोई बड़े कदम उठाए और न ही पाकिस्तान पर कोई एक्शन ले सका। यहां तक की पहले भी दी गईचीन की ओर से चेतावनी का पाकिस्तान पर कोई असर देखने को मिला।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *