अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध
- इस्राइल पर हमलों के खिलाफ लिया फैसला
इस्राइल पर हमले के जबाब में अमेरिका ने शुक्रवार को ईरान पर नए प्रतिबंधों का एलान किया। ईरान ने एक अक्टूबर को इस्राइल पर करीब 180 मिसाइलें दागी थीं। अमेरिकी प्रतिबंधों में ईरानी जहाजों के गुप्त बेड़ेव संबंधित कंपनियां शामिल हैं। ये जहाज व कंपनियां संयुक्त अरब अमीशत, लाइबेरिया, हांगकांग व अन्य भू भागों में फैली हैं।
आरोप है कि ये एशियाई खरीदारों के लिए ईरानी तेल की ढुलाई करती हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान से पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री व ढुलाई के आरोप में भारत, सूरीनाम, मलेशिया व हांगकांग स्थित कंपनियों के एक नेटवर्क को भी नामित किया है। प्रतिबंध से वैश्विक घस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं।
हिजबल्ला से जंग में का समर्थन : ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने हिजबुल्ला के खिलाफ इस्राइल की कार्रबाईं का समर्थन किया है। लाओस की राजधानी वियनतिआने में आसियान-अमेरिका सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा, यह इल्राइल का साफ और वैध अधिकार है। पिछले साल सात अक्टूबर को जब इस्राइल पर भयावह हमले हुए तब, हिजबुल्ला ने इसमें शामिल होते हुए उसके खिलाफ अलग मोर्चा खोल दिया था।
US sanctions on China: अमेरिका ने चीन पर लगाया प्रतिबंध
लेबनान से इस्राइल पर रॉकेटों की बौछार तेज
इस्नाइली सेना (आईडीफ) ने बताया कि योम किप्पुर पर्व शुरू होने के बाद से लेबनान से रॉकेटों को बौछार तेज हो गई है। एक मानवरहिंत यान ने एक भवन को निशाना बनाने का प्रयास किया, जिसे नष्ट कर दिया गया।
यूरोपीय संघ ने 19 चीनी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, रूस को युद्ध में हथियार देने का आरोप
शरणार्थी शिविर पर हमले में 22 की मौत
अल जजीरा के अनुसार, इस्राइल ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर हमले तेज कर दिए हैं। ताजा हमले में 22 लोग मारे गए हैं। इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा खाली करने का निर्देश दिया है।