Iran-Israel War: ईरान के मिलिट्री चीफ कमांडर कानी पर इजरायली एजेंट होने के शक

0
  • गिफ्तारी के बाद आया हार्ट अटैक
  • कई दिनों से था लापता
  • इजरायल ने कर दी थी मारे जाने की पुष्टि 

Iran-Israel War: कुद्स फोर्स जो ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड का‌र्प्स के अंतर्गत कार्य करती है। उसके प्रमुख कमांडर इस्माइल कानी को कई दिन लापता रहने के बाद इजरायल का जासूस होने के शक में गिरफ्तार कर लिया गया है। सितंबर के अंत में कानी लेबनान की राजधानी बेरूत की यात्रा पर थे।

इसी दौरान 27 सितंबर को हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला सहित उसके कई कमांडरों और रिवोल्यूशनरी गार्ड के उप प्रमुख की इजरायल के भीषण हवाई हमले में मौत हुई थी। बताया जा रहा हे कि, इजरायल को नसरुल्ला की मौजूदगी का सुराग कमांडर इस्माइल कानी ने दिया था।

दुनिया में क्यों सबसे मजबूत मानी जाती है मोसाद? म्‍यूनिख ओलंपिक ने बदली मोसाद की तस्वीर

वहीं नसरुल्ला की मौत के बाद उसके उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशेम सेफेद्दीन के साथ अक्टूबर के शुरुआती दिनों में कमांडर इस्माइल कानी की बैठक होनी थी, लेकिन कानी उस बैठक में नहीं पहुंचे बल्कि जिस भवन में बैठक होनी थी उस पर इजरायली विमानों ने हमला कर दिया। इस हमले के कुछ दिन बाद इजरायल ने हाशेम सेफेद्दीन के भी मारे जाने की पुष्टि कर दी।

ईरान इधर इजराइल के हमले का जवाब देने तैयारी करता रह गया, उधर सुलेमानी का उत्तराधिकारी इस्माइल कानी ही हो गया गायब

अस्पताल में कराया गया कमांडर इस्माइल कानी को भर्ती
वहीं बताया जा रहा है ​कि गिरफ्तारी के बाद, पूछताछ के दौरान कमांडर इस्माइल कानी को हार्ट अटैक पड़ा और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उनसे विस्तृत पूछताछ की जा सके।

बड़ा खुलासा: इजराइल की मिसाइल से नहीं, ऐसे मरा हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

शक यह भी जताया जा रहा है कि तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के मारे जाने में भी कमांडर इस्माइल कानी का हाथ हो सकता है। क्योंकि हानिया के ठहरने के गुप्त ठिकाने की जानकारी बहुत कम लोगों को थी। चूंकि कानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष अधिकारी थे, इसलिए उनके पास हानिया की पूरी जानकारी होना सामान्य बात थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *