अब ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने PM मोदी को बताया ‘बदलाव का वाहक’
- ट्रंप के बाद ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने अपने नए संस्मरण में बताया मोदी को बेहद खास
- जॉनसन ने कहा पहली ही मुलाकात में महसूस हुईं थी मोदी की अलौकिक ऊर्जा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपने एक नए संस्मरण में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें बदलाव का वाहक बताया। इस संस्मरण में उन्होंने अपने उतार-चढ़ाव भरे राजनीतिक जीवन का जिक्र करते हुए बताया कि पहली ही मुलाकात में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की एक अलौकिक ऊर्जा महसूस हुई थी।
अन्लीश्ड नामक यह संस्मरण इस हफ्ते ब्रिटेन के बुक स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसमें भारत-ब्रिटेन संबंधों पर एक पूरा अध्याय है। इसमें बताया गया है कि यह अब तक के सबसे अच्छे संबंधों में से एक है। हिंद-प्रशांत के संदर्भ में भारत-ब्रिटेन की मजबूत मित्रता पर जोर देते हुए जॉनसन ने भारत के साथ मुक्त-व्यापार समझौते को दिशा तय करने का श्रेय लिया। इसकी घजह बताते हुए उन्होंने दावा किया कि उन्हें मोदी के रूप में सही साझेदार व मित्र मिला।
ज्ञात हो इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी को सबसे अच्छा इन्सान बताते हुए उनकी जमकर प्रशंसा कर चुके हैं।
‘नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले बहुत अस्थिर था भारत’
मोदी में अनोखी आलौकिक ऊर्जा को महसूस की : तब से संगति का ले रहा हूं आनंद
जॉनसन ने अपनी किताब में मोदी के साथ पहली मुलाकात का जिक्र किया है। तब वह लंदन के मेयर थे। मोदी ने टेम्स नदी के किनारे उनके कार्यालय का दौरा किया था। जानसन ने कहा, हम टावर ब्रिज के पास प्लाजा में अंधेरे में उनके समर्थकों की भीड़ के सामने खड़े हो गए। मोदी ने मेरा हाथ पकड़कर उठाया और हिंदी में कुछ कहा। हालांकि, मैं समझ नहीं पाया, पर मैंने उनकी अनोखी आलौकिक ऊर्जा को महसूस किया। तब से मैं उनकी संगति का आनंद ले रहा हूं। मुझे लगता है, वह वदलाव लाने वाले व्यक्ति हैं।
भारत के साथ गहरे संबंधों का किया जिक्र
जॉनसन संस्मरण में इस बात पर जोर देते हैं कि उन्हें भारत से कितना प्यार है। वह बताते हैं कि कई भारतीय शादियों में शामिल होने का उनके पास अनुभव है। इसकी वजह है कि सिख विरासत वाली उनको पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर के बच्चों की जड़ें इस देश में हैं।
एंग्लो-इंडियन समन्वय का गर्व के साथ जिक्र करते हुए लिखते हैं, बतौर पीएम उनके मंत्रिमंडल में ऋषि सुनक व प्रीति पटेल जैसे कई ब्रिटिश भारतीय शामिल थे। जॉनसन अनावश्यक व्यापार बाधाओं के कारण द्विपक्षीय व्यापार की धीमी गति से वृद्धि पर अफसोस भी जताते हैं।
जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री के रूप में भारत यात्रा को जबरदस्त सफलता को वह मनोबल बढ़ाने व आत्मा के लिए मरहम के रूप में याद करते हैं। यह वही दौर था, जब बह घरेलू राजनीतिक मोर्चे पर आलोचना का सामना कर रहे थे। कुछ माह बाद उन्हें 10 डाउनिंग स्ट्रीट से विदा होना पड़ा था।