इस्राइल का खात्मा करके रहेंगे, इस्लामी देश एकजुट होकर मेरा साथ दें : खामेनेई
- ईरानी सर्वोच्च नेता ने पांच साल बाद दिया सार्वजनिक भाषण, सेन्य कार्रवाई की सराहना की
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान के मुख्य प्रार्थना स्थल मोसल्ला (ग्रैंड मस्जिद) पर हिजबुल्ला चीफ नसरलला की याद में नमाज पढ़ी। इसके बाद उन्होंने मस्जिद में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया और दुनिया के मुसलमानों को इल्राइल के खिलाफ एकजुट होने को अपील की।
खामेनेई ने इस्लामी देशों से साथ देने की अपील करते हुए कहा कि वह इस्राइल को खत्म करके रहेंगे। खामेनेई ने शुक्रवार को 5 साल बाद पहला सार्वजनिक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से यमन और ईरान से गाजा तक साथी देश शत्रु पर कार्रवाई को तैयार रहें।
Iran Attack: ईरान ने कर दी इजरायल पर मिसाइलों की बौछार, तेल अवीव में अचानक बजने लगे सायरन
करीब 40 मिनट लंबे भाषण में खामेनेई ने इस्राइल पर मंगलवार को दागी गई करीब 200 मिसाइलों को ईरानी सशस्त्र बलों का शानदार काम बताया। इस बीच इस्राइल ने शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों पर कई चरणों में भीषण हाई हमले किए और लेबनान-सीरिया के बीच मुख्य सड़क संपर्क को काट दिया।इसमें बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर मो. राशिद सकाफी भी मारा गया।
बड़ा खुलासा: इजराइल की मिसाइल से नहीं, ऐसे मरा हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
1 हफ्ते में हिजबुल्ला के 250 लड़ाके मारे
इस्लाइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में नए हमले भी किए। इससे पहले वह एक सप्ताह से यहां हमले कर रहा है। सेना ने दावा किया कि इस एक सप्ताह में हिजबुल्ला के 250 लड़ाकों को मार गिराया गया है। सेना ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित बफर जोन के बाहर के लोगों से जगह खाली करने को कहा गया। शुक्रवार को उसने हिजबल्ला कमांडर मोम्मद राशिद सकाफी को भी एक हमले में मार दिया।
इजराइल का ईरान पर जवाबी हमला, कभी भी- ये केंद्र बन सकते हैं निशाना
मारे गए लड़ाके बहादुर
ईरान सर्वोच्च नेता खामेनेई ने इस्राइल से हो रही जंग में मारे जाने वाले लड़ाकों को बहादुर और इस्लाम को रह में कुर्बान होने बाला बताया। उन्होंने कहा, लेवनान और फलस्तीन में रहने वाले आप लोग बहादुर हैं, आप वफादार और धैर्यवान हैं। ये शहादतें और जो खून बहाया गया है वह आपके और हमारे दृढ़ संकल्प को हिला नहीं सकता। खामेनेई ने अरब देशों को संबोधित करते हुए अपना आधा भाषण अरबो भाषा में ही दिया। उन्होंने इस्लामी देशों की एकजुटता का आह्वान भी किया।
इजरायल ने हिजबुल्लाह का उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन भी मार गिराया, पैगंबर मोहम्मद का वंशज बताता था खुद को
सफीदीन के मारे जाने की खबरें, लेकिन पुष्टि नहीं
इस्राइली सेना ने शुक्रवार तड़के हिजबुल्ला के खुफिया मुख्यालय पर भी हमला किया। इस हमले में हाल में मारे गए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला के संभावित उत्तराधिकारी और उसके भाई हाशिम सफोदीन को निशाना बनाए जाने की खबरें रहीं। हालांकि शाम तक यह पुष्टि नहीं हुई कि सफोदीन मास गया है। अल-जजीरा की रिपोर्ट में उसके बंकर में छिपे होने को खबर से सफीदीन के मारे जाने की खबरें चलीं।
अब नहीं बचेगा ईरान! ट्रंप के ‘ऑर्डर’ के बाद अब इजरायल करेगा, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला
पश्चिम एशिया में तनाव कम करने में भारत सक्षम : ईरान
नई दिल्ली में ईरान के राजदूत इराज इलाही का कहना है कि पश्चिम एशिया में तनाव चरम सीमा पर पहुंच गया है और इसके व्यापक युद्ध में बदलने का खतरा पैदा हो गया है। बड़ी ताकत और वैश्विक दक्षिण की आवाज होने के नाते भारत तनाव को कम करने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है। भारत में ईरान के राजदूत इलाही ने तनाव कम करने के लिए दूसरे देशों से संपर्क साधने के सवाल पर यह बात कही।