अमेरिकी राज्य ओहियो में अक्टूबर हिंदू विरासत माह घोषित
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी राज्य ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित करने के विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए। 90 दिन में यह विधेयक आधिकारिक रूप से कानूनी रूप ले लेगा। यानी इस वर्ष अक्टूबर पहली बार हिंदू विरासत माह होगा। डेविन ने पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी की उपस्थिति में बुधवार को.विधेयक पर हस्ताक्षर किए। नीरज ही. पिछले वर्ष इस विधेयक के प्रायोजक और प्रस्तावक थे। अंतानी ने कहा “विधेयक पर हस्ताक्षर करनें को लेकर मैं गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं।”