उदित नारायण ने जताई भारत रत्न पाने की इच्छा, किसिंग विवाद के बीच कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं

0

मुंबई। दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण उस वक्त मुश्किल में आ गए जब उनका एक विवादित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में उदित नारायण अपनी एक फीमेल फैन को लिप्स पर किस (lips kiss) करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां उदित नारायण (Udit Narayan) की इस हरकत के लिए चारों तरफ आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस बीच उदित नारायण ने उनकी आइडल लता मंगेशकर की तरह ही उन्हें भी भारत रत्न दिए जाने की आकांक्षा जाहिर की है। उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा कि क्या मैंने कभी भी कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से मुझे, मेरे परिवार को या मेरे देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी? तो अब मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा जबकि मैं सब कुछ पा चुका हूं।

उदित ने वीडियो को बताया साजिश भरा
शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा और ऋतिक रोशन समेत तमाम सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए गाने गा चुके उदित नारायण ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा कि उनका उनके फैंस के साथ एक गहरा, पवित्र और कभी ना टूटने वाला बॉन्ड है। उन्होंने वायरल हो रहे इस वीडियो को एक ‘साजिश भरा वीडियो’ बताया और कहा कि यह बस उनके और उनके फैंस के बीच एक तरह से प्यार का जाहिर किया जाना था। उदित नारायण ने कहा कि उनके फैंस उनसे प्यार करते हैं और वह भी उनसे कहीं ज्यादा प्यार करते हैं।

भारत रत्न पाना चाहते हैं उदित नारायण
उदित नारायण ने बातचीत में आगे भारत रत्न पाने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, “मुझे अभी तक कई फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं, नेशनल अवॉर्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, पद्मश्री, पद्मभूषण। मैं लता जी की तरह भारत रत्न पाने की भी इच्छा रखता हूं। वह मेरी आइडल हैं।” उदित नारायण ने बताया कि कैसे वह लता जी के पसंदीदा को-सिंगर्स में थे। जहां कई लोग अपनी कामयाबी का क्रेडिट कुछ खास लोगों को देते हैं, वहीं उदित नारायण का मानना है कि उन्हें जिंदगी में जो कुछ भी मिला है वो बस माता सरस्वती देवी की वजह से है।

फैन को किस करने पर कोई पछतावा नहीं

बता दें कि उदित नारायण ने वायरल हुए वीडियो में नजर आ रही घटना को लेकर किसी तरह का पछतावा नहीं होने की बात कही है। सिंगर ने कहा, “नहीं, बिलकुल भी नहीं। मुझे पछतावा क्यों होगा? क्या आपको मेरी आवाज में किसी तरह का अफसोस या दुख महसूस होता है? बल्कि मैं आपसे बात करते वक्त हंस रहा हूं। यह किसी तरह की गुप्त या खराब बात नहीं है। यह पूरी तरह से पब्लिक डोमेन में है। मेरा दिल पूरी तरह साफ है। अगर कुछ लोग पूरे साफ दिल से किए गए मेरे इस प्यार के बर्ताव में घटियापन देखना चाहते हैं तो मुझे उनके लिए अफसोस होता है।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *