फिल्म स्काई फोर्स के बाद इस वजह से ट्रोल हो रहे वीर, अब खुद भड़के एक्टर

0

मुंबई। अक्षय कुमार की वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से एक्टर वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। वीर पहाड़िया के काम को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वीर पहाड़िया एक समृद्ध परिवार से आते हैं जिस वजह से सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। अब वीर ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आप को मार दूं?

ट्रोल्स को वीर पहाड़िया का जवाब
वीर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। उनके पिता एक बिजनेस टायकून हैं। उन्हें उनके समृद्ध बैकग्राउंड की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। अब एबीपी के साथ खास बातचीत में वीर पहाड़िया ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, “मेरा सपना हमेशा यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है। तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आप को मार दूं और फिर से जन्म लूं?

वीर ने बताया लोग क्यों फैला रहे हेट?
वीर ने आगे कहा कि वो बस कड़ी मेहनत कर सकते हैं ताकि लोगों को विश्वास हो सके कि वह इंडस्ट्री में रहने के लायक हैं और वो इस तरह की निगेटिविटी को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा मुमकिन हो सकता है कि लोग मेरे खिलाफ हेट फैला रहे हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। शायद मैं इस फिल्म के जरिए लोगों के दिल में जगह नहीं बना पाया हूं, लेकिन शायद अपनी अगली फिल्म से मैं उनके दिल जीत जाउं। मैं इस नफरत को प्यार में बदलने की कोशिश करूंगा।”

स्काई फोर्स की बात करें तो इस फिल्म में वीर पहाड़िया अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ नजर आए हैं। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट 160 करोड़ बताया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *