Maha Kumbh: महाकुंभ में श्रद्धालु करेंगे रंग-बिरंगी नावों पर नौकायऩ, नावों को खास तरह से किया पेंट

0

नई दिल्‍ली । महाकुम्भा नगर प्रयागराज पूरे विश्व में त्रिवेणी संगम के लिए जाना जाता है और यह संगम यहां चलने वाली नावों के लिए भी पहचाना जाता है। इस बार संगम के तट पर श्रद्धालुओं को अद्भुत किस्म की नावें देखने को मिलेंगी और इन नावों पर खूबसूरत पेंटिंग भी बनाई जा रही हैं। एसडीएम (कुंभ) अभिनव पाठक ने बताया कि महाकुंभ 2025 के लिए पूरे प्रयागराज और महाकुंभ मेला क्षेत्र में निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है।

पक्के घाटों और नावों पर भी खूबसूरत पेंटिंग
इसी क्रम में संगम के पक्के घाटों और नावों पर भी खूबसूरत पेंटिंग बनाई जा रही हैं।उन्होंने बताया कि मेला प्राधिकरण पांच लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में रंगाई-पुताई का कार्य करा रहा है। इसके अलावा नमामि गंगे मिशन के तहत करीब 2000 नावों को पेंट किया जा रहा है, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो। वहीं, पीढ़ियों से प्रयागराज संगम में नौकायन कर रहे नाविकों का कहना है कि कुंभ 2019 और महाकुंभ 2025 में पहली बार हम नाविकों का ख्याल रखा गया है।

हम नाविकों को कोई अन्य सुविधा नहीं मिलती
नाविक सियाराम निषाद कहते हैं कि पहले सिर्फ कुंभ और महाकुंभ जैसे बड़े मौकों पर ही लाइसेंस मिलता था और प्रशासन नाव की सवारी का किराया तय करता था. हम नाविकों को कोई अन्य सुविधा नहीं मिलती है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस महाकुंभ में हमें लाइफ जैकेट, सुरक्षा बीमा के साथ किराये में 50 फीसदी की बढ़ोतरी का उपहार मिला। इसके अलावा सरकार हमारी नावों की मरम्मत और रंगाई-पुताई भी करा रही है, यह बड़ी राहत हमारे लिए है।”

पेंट माई सिटी अभियान के तहत सौंदर्यीकरण
पेंट माई सिटी अभियान के तहत महाकुंभ का शहर प्रयागराज और संगम क्षेत्र में 5 लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में पेंटिंग और चित्रकारी कर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इन पेंट किए गए चि‍त्रकारी में भारतीय संस्कृति और स्वच्छता के संदेश को उकेरे गए हैं। संगम के पक्के घाटों और नावों पर पेंट के जरिए स्वच्छता अभियान का संदेश दिया है। भारतीय संस्‍कृति और स्वच्छता अभियान का संदेश से तीर्थयात्रियों को भी इस मुहिम जोड़ा जा रहा है। और इस पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *