करवा चौथ 2024 व्रत कल : करवों व छलनियों ने भी किया श्रंगार
- कॉस्मेटिक बाजार, ब्यूटी पार्लर, कपड़ों की दुकनें, जूलरी की दुकानों के साथ मेहंदी आर्टिस्ट प्रचार में लग जाते हैं
करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर को है। इसको लेकर देशभर बाजार में जोरदार तैयारियां हैं। सामान्य सामग्रियों से मनाया जाने वाला पर्व भी बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा है। करवा चौथ के लिए बाजार में सामान्य मिट्टी के मिलने बाले करवे
अब आधुनिक रूप में मिलने लगे हैं। घरों में रहने वाली छलनी ने भी श्रृंगार कर नया रूप ले लिया है।
कॉस्मेटिक बाजार, ब्यूटी पार्लर,कपड़ों की दुकानें, जूलरी की दुकानों के साथ मेहंदी आर्टिस्ट प्रचार में लग जाते हैं। मंगल सिटी मॉल में एक मेहंदी आर्टिस्ट के अनुसार, करवा चौथ की अधिक बुकिंग हो चुकी है। ब्यूटी पार्लरों पर भीड़ बढ़ गई है। मुख्य रूप से इंदौर में आधुनिक करवे गुजरात से आते हैं, जो सुंदर कलाकारी के साथ मिलने लगे हैं। करवे 20 से लेकर 150 रुपयों और सजी धजी छलनी भी 40 से लेकर 250 रुपयों तक उपलब्ध है। बाजारों में दुकानों पर करवा चौथ की सामग्री से सजी दुकानें और कुछ होटलों में लगने बाली प्रदर्शनियों में करवा चौथ के सामग्री विशेष रूप से सजाई गई है।
सोलह श्रृंगार में सजना-संवरना मुख्य रहता है और करवा चौथ पर तो महिलाओं में इसे लेकर मानों होड़ मच जाती है।