Delhi BJP Chief Minister: मजबूत पकड़ के साथ ये चेहरे भी हैं CM रेस में , जानें कब होगा फैसला

0
  • प्रवेश वर्मा की इस कमी को भी समझें! भाजपा में मंथन जारी

Delhi BJP Chief Minister: प्रचंड बहुमत से जीत के बाद भाजपा में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अंदरखाने मंथन जारी है। पुराने चेहरों के साथ अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के दो प्रमुख चेहरे भी रेस में शामिल दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर अन्य जातीय, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की जरूरत नहीं पड़ी और संघ ने पैरवी की तो ये चेहरे दूसरे दावेदारों पर भारी पड़ सकते हैं।


यह भी पढें:

‘हमें अकेले लड़ना है या INDIA के साथ जाना है, पार्टी हाईकमान तय करें’


रेस में आगे आए ये दो चेहरे

इनमें उत्तमनगर से जीते पवन शर्मा शामिल हैं जो संघ के प्रचारक रहे हैं और दिल्ली प्रदेश के संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं। आदर्श नगर सीट से जीते राजकुमार भाटिया एबीवीपी में कार्य कर चुके हैं और पंजाबी मूल के चेहरे हैं। इसके अलावा रोहतासनगर से जीते जितेंद्र महाजन पंजाबी मूल और वैश्य दोनों समीकरण साधते हैं। हालांकि उनकी पहचान संघ परिवार से इतर रही है। वैसे सीएम का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही हाेने की संभावना है। मोदी 14 फरवरी को लौटेंगे।


यह भी पढें:

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा द्वारा 48 सीटें जीतने और आप को 22 सीटों पर सीमित कर दिया है। भाजपा सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि 27 साल बाद राजधानी में वापसी के उपलक्ष्य में भाजपा एक भव्य शपथ समारोह आयोजित करेगी। समारोह में एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किए जाने की संभावना है।

यह भी पढें:

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *