बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी संघर्ष, विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना कैंपों पर किया हमला, हाईवे हाईजैक

नई दिल्ली, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार में खूनी संघर्ष शुरू हो गया है. सशस्त्र बलूच विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के कई जिलों में एक बार में पाकिस्तानी सेना के कैंपों पर हमला कर दिया.
बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, विद्रोहियों ने PAK सेना के कई कैंपों पर किया हमला, हाईवे हाईजैक
बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना पर फिर से किया हमला
बलूचिस्तान में बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ फिर से एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. बलूच अलगाववादियों ने बुधवार (26 मार्च) को बलूचिस्तान प्रांत में कई जिलों में पाकिस्तानी सेना को अपना निशाना बनाया है. विद्रोहियों ने तुर्बत में पाकिस्तानी सैन्य बलों के मुख्य शिविर पर भी हमला कर दिया. विद्रोहियों ने बलूचिस्तान के ग्वादर, केच और बोलन में एक साथ हमलों में अंजाम दिया. इसके अलावा कई शहरों को जोड़ने वाले रणनीतिक हाईवे पर भी कब्जा कर लिया.
बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सशस्त्र बलूच विद्रोहियों ने केच जिले में चीन-पाकिस्तानी इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) राजमार्ग पर कई ट्रकों पर भी हमला कर दिया. वहीं, इस दौरान चार ट्रकों में आग भी लगा दी.
बलूच विद्रोहियों ने पंजाबियों को मारी गोली
रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के ग्वादर जिले में विद्रोहियों ने नाकेबंदी के दौरान पांच पंजाबियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि इन सभी लोगों को नाकेबंदी के दौरान गाड़ियों में पहचान के बाद गोली मारी गई.
वहीं, तुर्बत जिले में लोगों ने देर शाम गोलियां चलने के साथ कई विस्फोट की आवाज सुनी. इस आवाजों को सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सशस्त्र बलूच समूहों के लड़ाकों को भारी संख्या में सड़कों पर गश्त करते हुए देखे गए. तुर्बत के अलावा बलूचिस्तान के मंड इलाके में भी पाकिस्तानी सेना के शिविर को निशाना बनाया गया.
सोशल मीडिया में जारी किए गए कई वीडियो
बलूचिस्तान में बलूच अलगाववादियों के हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. वीडियो में हथियारबंद लड़ाके क्वेटा-कराची राजमार्ग को मस्तंग के पास 3 अलग-अलग इलाकों में नाकेबंदी करते देखा गया. वहीं, कुछ वीडियो में विद्रोहियों के मोटरसाइकिलों में देखा गया.
बलूचिस्तान में बनी है तनावपूर्ण स्थिति
बलूचिस्तान में पिछले कुछ समय से लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. अलगाववादी सशस्त्र समूह पाकिस्तानी सेना और अन्य सुरक्षा बलों के खिलाफ व्यापक तौर पर अभियान चला रहे हैं.