रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ बीजेपी और आजसू ने बंद का आह्वान किया

0

रांची, बीजेपी नेता अनिल महतो टाइगर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए BJP और AJSU ने आज रांची बंद बुलाया है और जनता से समर्थन की अपील की है.

अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज रांची बंद, BJP-AJSU ने लोगों से की ये अपील
अनिल महतो टाइगर मर्डर केस

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार (26 फरवरी) को दिनदहाड़े बीजेपी नेता अनिल महतो (Anil Mahato) उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात कांके चौक पर हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया.
इस घटना के बाद बीजेपी और ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. विरोधस्वरूप दोनों दलों ने आज (27 मार्च) रांची बंद बुलाया है और जनता से इसमें सहयोग करने की अपील की है.

आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पिठौरिया से पकड़ा गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद है. लेकिन, यह भी सत्य है कि अब तक राज्य में हुई अधिकांश बड़ी घटनाओं को सुलझा लिया गया है और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.”

BJP और AJSU का रांची बंद का ऐलान

इस हत्या के विरोध में बीजेपी और AJSU पार्टी ने आज रांची बंद का आह्वान किया है. दोनों दलों ने व्यापारियों और आम जनता से कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ बंद को सफल बनाने की अपील की है.

बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

इस घटना के बाद झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह विफल हो गई है.”

मरांडी ने रिम्स अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “अनिल टाइगर जी की हत्या स्तब्ध करने वाली है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.”

इस घटना ने झारखंड में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *