सेहत की सौगात : मरीजों को मिलेगा निशुल्क लाभ, संजीवनी योजना के तहत होगा संचालन
- पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में 29 को वर्चुअली करेंगे हेली एंबुलेंस सेवा शुरू
- उद्घाटन समारोह के दौरान एम्स में मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री धामी
- एम्स प्रबंधन ने गुरुवार को मॉक ड्रिल कर तैयारियों को दिया अंतिम रूप
ऋषिकेश (देहरादून) के एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा 29 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। हेली एंबुलेंस सेवा केंद्र व राज्य सरकार की 50-50 फीसदी साझेदारी से संचालित होगी। एम्स ने हेली एंबुलेंस सेवा के उद्घाटन से पूर्व मॉक ड्रिल भी की। इस सेवा का संचालन संजीवनी योजना के तहत होगा।
20 सितंबर 2022 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड़्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एम्स ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की थीं। घोषणा के दो साल बाद यह सेवा शुरू होने जा रही है। करीब एक सप्ताह पहले एप्स में हेली एंबुलेंस पहुंच चुकी है।
गुरुवार को एम्स प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा का मॉक ड्रिल किया। हेलीपैड पर एंबुलेंस में मरीज को ले जाया गया। हवा में एक चक्कर लगाने के बाद हेली एंबुलेंस हेलीपैड पर लैंड हुई। यहां से फिर मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया। एम्स ऋषिकेश
का हेली एंबुलेंस वाला देश में पहला होगा।
मजबूत हुई एम्स की एयरों मेडिकल सेवा…
हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने से एम्स की एयरों मेडिकल सेवा और मजबूत हो गई है। एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एयरो मेडिकल सेवा का सेंटर स्थापित किया गया है। कौन से मरीज हेली एंबुलेंस से लाए जाएंगे इसके लिए एक प्रक्रिया बनाई गई है। एयरो मेडिकल सेंटर में कॉल आने के बाद इस प्रक्रिया के तहत मरीज को हेली एंबुलेंस से एम्स लाया जाएगा। एयरो मेडिकल सेवा के तहत एम्स में नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा काफी पहले शुरू हो चुका है। इस सेवा के तहत राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में दवाइयां आदि भेजी जाती हैं। अभी तक उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली आदि जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में टीबी की दवाइयां व ब्लड कंपोनेंट भेजे जा चुके हैं।
हेली एंबुलेंस में वेंटिलेटर सुविधा भी उपलब्ध…
एम्स की हेलो एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। एंबुलेंस में वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हैं। इसका संचालन संजीवनी योजना के तहत किया जाना है। बाद में इसे आयुष्मान भारत के तहत लाने की योजना है। मरीजों को इस सेवा का निशुल्क लाभ मिलेगा। हेली एंबुलेंस में एक समय में एक हो मरीज रेस्क्यू किया जा सकेगा।
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह का कहना है कि 29 अक्तूबर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेली एंबुलेंस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस दौरान एम्स में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इस सेवा का लाभ मिले।