शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 24150 के करीब
नई दिल्ली। इस हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150.82 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 79,088.76 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 14.25 (0.06%) अंक मजबूत होकर 24,153.25 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव भी दिखा। हरे निशान पर कारोबार शुरू होने के थोड़ी ही देर में सेंसेक्स और निफ्टी बिकवाली के दबाव में लाल निशान पर पहुंच गए। हालांकि खरीदारों ने फिर जोर लगाया और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर लौट गए।
फेड की ओर से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में भी हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 144.92 अंक चढ़कर 79,100.95 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 57.5 अंक बढ़कर 24,196.50 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एनटीपीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, अदानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में तेजी रही जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, अमेरिका से पीपीआई (प्रोड्यूसर प्राइस इन्फ्लेशन) के आंकड़े मुद्रास्फीति में नरमी का संकेत दे रहे हैं और आने वाले सीपीआई के आंकड़ों से इसकी पुष्टि होने की संभावना है। सितंबर में फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद में अमेरिकी बाजार में तेजी आई।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,107.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,239.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.61 फीसदी बढ़कर 81.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत होकर 83.90 पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क 692.89 अंक या 0.87 फीसदी गिरकर 78,956.03 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 208 अंक या 0.85 फीसदी गिरकर 24,139 पर बंद हुआ था।
The post शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 24150 के करीब appeared first on aajkhabar.in.