US President Election : मुस्लिमों के विरोध में मिशिगन में हार गई कमला, ट्रंप ने जीत दर्ज की
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में मिशिगन एक महत्वपूर्ण राज्य है। इसमें 15 इलेक्टोरल वोट्स हैं। यहां ऐतिहासिक रूप से डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच नजदीकी लड़ाई देखी जाती रही है। इस चुनाव में यहां डोनाल्ड ट्रंप बाजी मारते दिख रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय अमेरिकी, मुस्लिम और अफ्रीकी अमेरिकी आबादी ने इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है। इससे पहले यहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को समर्थन मिला था।
डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में भी मिशिगन जीता
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में भी मिशिगन जीत लिया था, लेकिन जो बाइडेन ने 2020 में इसे फिर से डेमोक्रेट्स के पक्ष में कर लिया। वर्तमान में पारंपरिक डेमोक्रेटिक वोटरों विशेष रूप से भारतीय-अमेरिकी और मुस्लिम समुदायों में ट्रंप के समर्थन देखा जा रहा है। इस समुदाय के लोग इस बदलाव के लिए आर्थिक मुद्दों और कमला हैरिस से असंतोष को कारण बताते हैं।
आपको बता दें कि दुनियाभर में ऑटो निर्माण केंद्र के रूप में प्रसिद्ध डेट्रॉइट, मिशिगन की अर्थव्यवस्था को दिशा देता है। यहां के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, खासकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई नौकरियां उत्पन्न होती हैं। यहां के श्रमिकों की अपनी चुनावी महत्ता है।
अमेरिकी चुनाव 2024 पर भविष्यवाणी Aug-2024: ट्रंप जीतेंगे ही यदि सामना महिला से हुआ, लेकिन…
मिशिगन में मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी
मिशिगन में मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है। यहां ऐसे कई जिला हैं जो मुख्य रूप से अफ्रीकी-अमेरिकी प्रतिनिधियों द्वारा संचालित हैं। डेट्रॉइट में विशेष रूप से भारतीय-अमेरिकी समुदाय तेजी से बढ़ रहा है। बीते एक दशक में यहां मंदिरों, भारतीय रेस्तरां और किराना दुकानों की संख्या काफी बढ़ी है।
कमला हैरिस मतदाताओं पर छाप नहीं छोड़ पाईं
यहां भारतीय मूल के कारोबारी अशोक बड्डी का कहना है कि और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस यहां के मतदाताओं पर छाप नहीं छोड़ पाईं। बड्डी ने कहा, “इस बार मैं ट्रंप को वोट दे रहा हूं, न कि हैरिस को। हैरिस कभी भी भारतीय समुदाय से जुड़ी नहीं दिखी। हैरिस भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए अच्छी नहीं रहेंगी। दूसरी ओर ट्रंप हिंदू अमेरिकियों के लिए अच्छे रहे हैं। उनकी नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है।”