दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान
-
जीते तो किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी
दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) 2025 में अब ज़्यादा दिन बाकी नहीं हैं। 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और 8 फरवरी को चुनावी नतीजे सामने आएंगे। 8 फरवरी को यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। ऐसे में कोई भी पार्टी प्रचार का मौका नहीं छोड़ रही। सभी पार्टियाँ चुनावी वादों के ज़रिए वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी जनता से एक बड़ा वादा कर दिया है।
जीते तो किरायेदारों को भी फ्री बिजली-पानी
दिल्ली में केजरीवाल सरकार पहले से ही जनता को फ्री बिजली-पानी की सुविधा दे रही है। दिल्लीवासियों को हर महीने 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है। अब किरायेदारों को भी यह सुविधा देने की घोषणा कर दी गई है।
VIDEO | Delhi elections: Here's what AAP national convenor Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) said announcing free electricity and water for tenants:
"Across Delhi, we have provided free electricity and water to residents. However, it is unfortunate that tenants do not get these… pic.twitter.com/Cnzn0o7yp6
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “दिल्ली भर में हमने लोगों को फ्री बिजली और पानी मुहैया कराई है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिलता। आज मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि चुनाव के बाद अगर हमारी पार्टी जीतती है और फिर से सरकार बनती है, तो हम किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी देने की व्यवस्था लागू करेंगे।”
चुनावी रेवड़ी के ज़रिए जीतने की कोशिश
केजरीवाल दिल्ली के वोटर्स को लुभाने के लिए एक बार फिर चुनावी रेवड़ी का सहारा ले रहे हैं। पहले भी मुफ्त की चीज़ों का वादा करते हुए केजरीवाल चुनाव में फायदा उठा चुके हैं और अब एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। चुनावी रेवड़ी के वादों के मामले में बीजेपी और कांग्रेस भी पीछे नहीं हैं। वोटर्स को लुभाने के लिए सभी पार्टियाँ पूरा जोर लगा रही हैं।