Big Accident Update: 150 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत

0
  • अल्मोड़ा बस हादसा: 42 सीटर बस में थीं 63 सवारियां, 27 घायल
  • कमानी टूटने से बेकाबू हुई बस

 

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मरचूला में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हैं। गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। खतरनाक मोड़ पर बस मोड़ने की कोशिश में कमानी टूटना हादसे की वजह बताई जा रही है।

गढ़गाल मोटर यूजर्स को-ऑपरेटिव सोसायटी (यूजर्स) की 42 सीटर बस में 63 यात्रो सवार थे। हादसे में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दस महिलाओं के अलावा बुजुर्ग व बच्चे भी हैं। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने मंडल आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पौड़ी के प्रभारी संभागीव परिवहन अधिकारी कुलबंत सिंह व अल्मोड़ा की क्षेत्रीय सहायक परिवहन अधिकारी नेहा झा को तत्काल निलंबित कर दिया है।

Uttrakhand : सत्ता व पद के मद में चूर सरकार व अधिकारी! जनता की जान से खेल रहे बाजी

बस पौड़ी गढ़वाल के किनाथ से सोमवार सुबह करीब 0630 बजे रामनगर के लिए चली थी। त्योहार कौ बजह से यात्री ज्यादा थे, जिससे बस ओबरलोड हो गई। करीब 08 बजे मरचूला के कूपी बैंड के पास चालक ने तीन्न मोड़ लेने का प्रयास किया, इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

चीख-पुकार सुनकर कूपी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बाद में, पुलिस और राष्ट्रीय व राज्य आपदा मोचन बल के जवान भी पहुंच गए। घायलों को निकालकर निजी छाहनों से देवायल और रामनगर के अस्पताल ले जाया गया। रामनगर भेजे गए गंभीर घावलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया।

पीएम मोदी-अमित शाह सहित इन नेताओं ने जताया दुख, किया ट्वीट

अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा-  उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं।

जागो सरकार जागो : फर्स्ट एड किट लगवाओ और पहाड़ी रूट की खटारा बसों को चलाने से बाज आओ

गृह मंत्री अमित शाह ने भी अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा-  उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अल्मोड़ा हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अल्मोड़ा बस हादसे को लेकर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जो दर्दनाक सड़क हादसे का समाचार बेहद पीड़ादायक है। कई लोगों की मृत्यु हुई है और कई घायल हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।शासन व प्रशासन से अपील है कि पीड़ितों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और घायलों के समुचित इलाज के लिए पूरे बंदोबस्त करे। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर संभव मदद व सेवा करनी चाहिए।

हरीश रावत का ट्विट

https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1853366239734780343

एक घंटे बाद पहुंचे अफसर : अधिकारियों का हादसे के एक घंटे बाद पहुंचना शुरू हुआ, जबकि नजदीकी गांवों के लोग दौड़ पड़े । शव और घायल एक-दूसरे पर गिरे पड़े थे। बचाब में जुटे मीरज सिंह ने बताया कि कई तो शवों को देखते हो वेहोश हो गए।

फोन पर रुपयों को लेकर बात कर रहा था चालक…
रामनगर अस्पताल में भर्ती घायल हरीश पोखरियाल ने बताया, बस चालक दिनेश थपलियाल परेशान नजर आ रहा था। एक बार तो उसने बस रोकी और किसी को फोन कर रुपयों का इंतजाम करने को कह रहा था। उसके पास बार-बार रुपयों को लेकर फोन आ रहे थे।

मौत का मंजर: कांप उठी रुह, लोगों को बस काट कर निकाला गया…
मौके पर बिखरे पड़े शवों और घायलों को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। हर कोई यही कह रहा था कि हे भगवान, आखिर इतने बेकसूरों को किस बात की सजा दी। सोमवार सुबह करीब सात बजे हुए हादसे में बस के परखच्ये उड़ गए। घायलों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। बस काट-काट कर लोगों को निकाला गया।

पीएम राहत कोष : मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

राज्य सरकार : मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये व घायलों के इलाज के लिए 1-1 लाख रुपये देगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed