WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का मुश्किल भरा सफर! अब कौन लगाएंगा नैया पार?

0

नई दिल्‍ली । न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सूपड़ा साफ होने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया WTC फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट वॉश झेलने के बाद टीम इंडिया ने WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज खो दिया है। रोहित शर्मा की टीम अब 58.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का घर बैठे-बैठे फायदा हुआ है। पैट कमिंस की टीम अब 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं भारत पर जीत हासिल कर न्यूजीलैंड को एक पायदान का फायदा हुआ है और टीम पांचवे से चौथे पायदान पर आ गई है।

भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?

टीम इंडिया को इसी महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां भारत को मेजबानों के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतनी है। अगर भारत को WTC फाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें 5 में से एक भी मैच नहीं हारना होगा। जी हां, एक हार उनके फाइनल के सारे दरवाजे बंद कर देगी। टीम इंडिया के लिए समीकरण यह बचता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया को उनकी सरजमीं पर कम से कम चार टेस्ट हराने होंगे, इसके अलावा एक मैच ड्रॉ भी होता है तो भी भारत को फाइनल का टिकट मिल सकता है।

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच जीतता है और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ता है तो उनके खाते में अधिकतम 64.03 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। वहीं अगर टीम इंडिया चार मैच जीतने के साथ एक मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 65.78 प्रतिशत अंक होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका रेस में आगे

WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को अगर फाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्हें अगले 7 में से 5 मैच जीतने होंगे। कंगारुओं को घर पर भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर पर 2 मैच की सीरीज भी खेलनी है।

साउथ अफ्रीका अचानक फाइनल की तस्वीर में अचानक बांग्लादेश सीरीज के बाद आया। अफ्रीकी टीम ने मेजबानों को 2-0 से रौंदकर डब्ल्यूटीसी में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। साउथ अफ्रीका फिलहाल 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ 5वें पायदान पर है।

अब उनके बचे चार मैच घर पर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ है। घर पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर इन चारों मैच में साउथ अफ्रीका जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है तो वह अधिकतम 69.44 प्रतिशत अंक हासिल कर सकता है। वहीं तीन मैच जीतकर भी उनके खाते में 61.11 अंक होंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *