CM हेमंत सोरेन ने किए दो बड़े चुनावी वादे, सरकार बनी तो ज्यादा मिलेगा राशन, पेंशन की राशि भी बढ़ाई
रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2 बड़े ऐलान किए हैं। सोरेन वादा किया है कि राज्य में दोबारा उनकी सरकार बनने पर पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही सीएम सोरेन ने पेंशन को लेकर भी बड़ा वादा कर दिया है। सीएम सोरेन के इन दो ऐलान से झारखंड के विधानसभा चुनावों में उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं सीएम सोरेन ने क्या-क्या ऐलान किया है।
2 की जगह 5 किलो राशन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर पीडीएस के तहत मिलने वाले राशन की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। सरकार बनने के बाद 5 किलो की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में सरकार की तरफ से 5 किलो राशन मुफ्त में दिया जाता है। अब जेएमएम ने इसे बढ़ाने का वादा कर दिया है।
पेंशन भी बढ़ाई जाएगी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ा वादा किया है। हेमंत रविवार को कहा कि झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद राशन की मात्रा बढ़ाने के साथ ही पेंशन के पैसे भी बढ़ाए जाएंगे।
निशाने पर भाजपा
रविववार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार थी, तब 11 लाख लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड रद्द होने की वजह से झारखंड में कई आदिवासियों और दलितों की भूख से मौत हो गई। इस दौरान हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि एक ओर जहां भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में आदिवासियों और दलितों की भूख से मौत बहुत सामान्य बात थी, वहीं हमारी सरकार में सभी झारखंडवासियों को राशन, पेंशन और अच्छा पोषण मिल रहा है।
रविवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए हेमंत सोरेन ने वादा किया कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर प्रदेश के हर नागरिक को पीडीएस के तहत 5 किलो की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा। सोरेन ने वादा किया कि उनकी सत्ता में वापसी के बाद राज्य में मिलने वाली पेंशन के पैसे भी बढ़ा दिए जाएंगे।
सोरेन ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को भी पीडीएस में शामिल किया जाएगा जो अभी तक छूटे हुए हैं। इसके अलावा माइंयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए महीना दिया जाएगा। सोरेन ने कहा कि झारखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे और फल भी दिए जाएंगे।