किसान को मिला 50 लाख का हीरा, चौथी बार चमकी किस्मत

0

पन्‍ना। रत्नगर्भा नगरी पन्ना में आए दिन रंक से राजा बनते देर नही लगती कब किसकी किस्मत चमक जाए कुछ नही कहा जा सकता । मंगलबार को फिर एक किसान को 16 कैरेट 10 सेण्‍ट का लगभग पचास लाख कीमती हीरा मिला है ।
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के जरूआपुर निवासी दिलीप मिस्त्री ने अपनी निजी भूमि में हीरा की खदान फरवरी 2024 में स्वीक्रत कराई थी जिसमें आज 16 कैरेट 10 सेण्‍ट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है । हमारे पन्ना जिला ब्यूरो से चर्चा के दौरान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि उसने अपनी निजी भूमि में चार पार्टनरों के साथ मिलकर हीरा खदान लगायी थी जिसमें सरपंच प्रकाश मजूमदार,भरत मजूमदार एवं संतू यादव शामिल हैं नीलामी के बाद जो भी पैसा मिलेगा वे आपस में चारों बराबर बांटलेंगे ।
उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 से हीरा खदान का कार्य शुरू किया जहां उन्हें यह चौथा हीरा मिला है इसके पूर्व 2022 में भी 14 कैरेट का हीरा मिला था शेष और कम वजनी मिले थे लेकिन इस बार का सबसे बड़ा हीरा मिला है पहले भी चार पार्टनर थे और आज भी चार पार्टनर हैं जो सब मिलकर आपस में नीलामी में प्राप्त राशि को बांट लेते हैं उन्होंने बताया कि उनके पास तीन एकड़ खेती है वे एक छोटे किसान हैं खेती से जो समय बचता है उसी में वे हीरा खदान का कार्य करते है। वे कोरोना लाकडाउन के बाद 2021 से हीरा खदान का कार्य करते चले आ रहे हैं । उपरोक्‍त मामले में हीरा अधिकारी एवं उपसंचालक खनिज डा0 रवि पटेल ने बताया कि किसान ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है जिसे आगामी नीलामी में रखा जावेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *